चमथा : बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा दो पंचायत के वार्ड नौ से घर से स्कूल के लिए एक साथ निकले तीन सहोदर भाइयों में से बड़े भाई ने छोटे भाई को सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल खरीदने के लिए अपने ही छोटे भाई के अपहरण कर लेने का नाटक रचा. हुआ यूं सोमवार को 9:30 बजे मोहन महतो के तीनों पुत्र अविनाश कुमार (उम्र 13 वर्ष) , गुलशन कुमार (उम्र 10 वर्ष) एवं एक अन्य भाई सभी एक साथ पढ़ाई करने संकुल संसाधन केंद्र सह मध्य विद्यालय चमथा के लिए निकले.
इसी बीच बड़े भाई अविनाश कुमार ने अपने छोटे भाई गुलशन कुमार से मिलकर मोबाइल खरीदने के लिए अपने पिता विनोद महतो से रुपये ठगने के लिए अपहरण की साजिश रच अपने भाई को अन्यत्र भेज कर वापस घर आ कर रोते-बिलखते अपने अभिभावक को अपने भाई गुलशन कुमार को अज्ञात बदमाशों के द्वारा अपहरण कर लेने की सूचना दी. इस बात की सूचना पर संपूर्ण इलाके में सनसनी फैल गया.
घटना की सूचना पाकर स्थानीय मुखिया राकेश कुमार राय उर्फ बच्चा बाबू ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष राकेश कुमार को देकर सहयोग की अपील की. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ पहुंच कर स्थानीय मुखिया के साथ मामले की गहराई से जांच में लग गये. थानाध्यक्ष ने अपहृत छात्र के साथ विद्यालय के लिए निकले बड़े भाई अविनाश कुमार से दबाव व गहराई से पूछताछ करने पर पड़ोस के विद्यापति थाना क्षेत्र के राजा चौक से पश्चिम फाटक चौक पर पहुंच कर काली स्थान से संध्या छह बजे बरामद कर लिया.
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि अपहृत छात्र से पूछने पर बताया कि भाई ने मोबाइल खरीदने के लिए अपहरण करने का नाटक रचा था. भाई ने बताया था कि शाम पांच बजे दस हजार रुपये लेकर पुल चौक पर आने पर राशि लेने के पश्चात घर वापस लौट जाने की बात कही गयी थी.