Advertisement
बेगूसराय में जहरीली शराब ने ली तीन युवकों की जान, डीआईजी एक सप्ताह के अंदर सौंपेंगे जांच रिपोर्ट
एसपी ने नगर थानाध्यक्ष को किया लाइनहाजिर बेगूसराय/पटना : नगर थाने के पोखड़िया मुहल्ले में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गयी. पूर्ण शराबबंदी के बाद शराब पीने से एक साथ तीन लोगों की मौत होने की खबर से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. मृतकों की पहचान नगर थाने के पोखड़िया […]
एसपी ने नगर थानाध्यक्ष को किया लाइनहाजिर
बेगूसराय/पटना : नगर थाने के पोखड़िया मुहल्ले में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गयी. पूर्ण शराबबंदी के बाद शराब पीने से एक साथ तीन लोगों की मौत होने की खबर से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
मृतकों की पहचान नगर थाने के पोखड़िया वार्ड नंबर-35 निवासी रामबालक पासवान के पुत्र जदयू नेता मनोज पासवान (35), बाल्टर राउत के पुत्र सुनील राउत (40), जामुन सिन्हा के पुत्र सोनू कुमार (35) के रूप में की गयी है. जांच के लिए डीआईजी जितेंद्र कुमार मिश्र पहुंचे.
उन्हें एक सप्ताह के अंदर पुलिस मुख्यालय को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपनी है. इधर डीआईजी के आदेश पर एसपी आदित्य कुमार ने नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार को लाइनहाजिर कर दिया है. ग्रामीण बताते हैं कि रविवार की देर शाम उक्त तीनों युवक गांधी स्टेडियम से शराब के नशे में धुत होकर अपने-अपने घर पहुंचे थे.
देर रात तीनों की तबीयत बिगड़ गयी. सुबह होते-होते एक के बाद एक तीनों की मौत हो गयी. परिजनों के द्वारा शव को दाह-संस्कार के लिए सिमरिया ले जाया जा रहा था, जब शराब से मौत होने की खबर पुलिस को मिली तो आनन-फानन में सुनील कुमार राउत का शव सिमरिया की दहलीज पर से कब्जे में लिया गया. साथ ही पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया.
इधर सूचना पाकर सदर एसडीपीओ मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में नगर थानेदार सुनील कुमार सिंह, मुफस्सिल थाने के थानेदार लालमोहन सिंह, रतनपुर ओपी के एसएचओ राजीव कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे.
पुलिस पदाधिकारी विभिन्न बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रहे हैं. जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय ने कहा कि शराब पीने से मरनेवाले मनोज पासवान से पार्टी का कोई संबंध नहीं था. दो साल पूर्व वह जदयू में दलित प्रकोष्ठ के जिला महासचिव पद पर था, अभी वह शरद गुट में चला गया था.
दोषियों पर होगी कार्रवाई
शराब से नहीं, बल्कि स्पिरिट पीने से तीन लोगों की मौत हुई है. दवा दुकान से स्पिरिट की खरीद कर ये पीते थे. स्पिरिट का स्टॉक व खपत की रिपोर्ट मांगी गयी है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस की भूमिका की भी जांच करायी जा रही है. जो भी दोषी पाये जायेंगे, उन पर कार्रवाई होगी.
जितेंद्र कुमार मिश्र, डीआईजी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement