19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को लेकर सड़क पर उतरे साक्षरताकर्मी

सलौना स्टेशन पर समस्तीपुर सहरसा पैसेंजर ट्रेन को रोका बखरी : बुधवार को अनुमंडल क्षेत्र के साक्षरता कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर रेल से लेकर सड़क मार्ग तक का चक्का जाम कर दिया. इस दौरान साक्षरताकर्मियों ने कहा कि हमलोगों की सेवा दो दिन में बहाल नहीं हुई तो 27 जून को विधानसभा का […]

सलौना स्टेशन पर समस्तीपुर सहरसा पैसेंजर ट्रेन को रोका

बखरी : बुधवार को अनुमंडल क्षेत्र के साक्षरता कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर रेल से लेकर सड़क मार्ग तक का चक्का जाम कर दिया. इस दौरान साक्षरताकर्मियों ने कहा कि हमलोगों की सेवा दो दिन में बहाल नहीं हुई तो 27 जून को विधानसभा का घेराव किया जायेगा. साक्षरता कर्मियों ने बखरी बाजार के आंबेडकर चौक स्थित बखरी बेगूसराय तथा बखरी खगड़िया मुख्य मार्ग को जाम कर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की. साक्षरताकर्मियों ने खगड़िया समस्तीपुर रेलखंड के सलौना स्टेशन पर भी समस्तीपुर सहरसा पैसेंजर ट्रेन को रोक कर अपने गुस्से का इजहार किया. इस जाम का खामियाजा यात्रियों को भुगतान पड़ा.
स्टेशन पर मौजूद प्रखंड से नियुक्त मजिस्ट्रेट एवं बखरी थाना के अधिकारी द्वारा समझाने-बुझाने के बाद कर्मियों ने ट्रेन को जाने दिया. जाम का नेतृत्व कर रहे प्रखंड समन्वयक जितेंद्र जीतू एवं राम किशोर प्रसाद ने कहा कि साक्षरताकर्मियों की सभी मांगें सरकार अगर पूरी नहीं करेगी तो हमलोग 27 जून को विधानसभा का घेराव करेंगे. इस कार्यक्रम में लेखा समन्वयक किशोर कुमार, प्रेरक अशोक बैठा, जयदेव यादव, शिवचंद्र यादव, राधा सहनी, रिंकू कुमारी, सुरेश राम, गोपाल पासवान, सावित्री देवी, नीलम देवी, रामसुधीर महतो, मोजिबुर रहमान, फुलेश्वर यादव, अशोक तांती, स्वेता कुमारी, मिंटू देवी सहित स्वयंसेवक नंदन, नितिन, कुंदन, सुबोध, राहुल, दीपक, पुनीत, शुभम, विकास, सुदामा, लक्ष्मी कुमारी, रंजना कुमारी,गुड़िया कुमारी आदि ने जाम में शामिल होकर जन शिक्षा निदेशक के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.
साक्षरता कर्मियों ने जाम की सड़क
नावकोठी. साक्षरता कर्मियों की सेवा समाप्त करने के विरोध में ब्रह्मदेव सिंह पुस्तकालय पहसारा वभनगामा के समीप सड़क जाम कर यातायात ठप किया. इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. साक्षरता संघर्ष मोर्चा के समन्वयक राजेश कुमार चौधरी ने कहा कि साक्षरता कर्मी सामाजिक बदलाव के लिए विगत कई वर्षों से कार्यरत हैं. जन शिक्षा निदेशक डॉक्टर द्वारा एक ही झटके में विभिन्न समाचार पत्रों में बयान देकर सेवा समाप्ति की घोषणा कर दी. साक्षरता संघर्ष मोर्चा ने बिहार लिटरेसी फोरम के प्रस्ताव को लागू करने, साक्षरता संविदा कर्मियों की सेवा स्थायी करने, विगत 24 माह के बकाया मानदेय का भुगतान करने, पत्रांक 1199 के आदेश को निरस्त करने आदि मांगें शामिल हैं. मौके पर विष्णुदेव सदा, रामानुज चौधरी, मो इकबाल,आनंदी पासवान, नवल साहनी, संजीव कुमार सिंह,रामकृष्ण रजक, अमरेश कुमार, शंभु पासवान, सुनील कुमार, हरिनंदन महतो, ममता कुमारी, समता कुमारी ,सीमा कुमारी सहित अन्य साक्षरताकर्मियों ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें