13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई गारंटी नहीं कि इस पुल पर कब आपकी सवारी रुक जाये

बरौनी (नगर) : जाम…जाम…और सिर्फ जाम. राजेंद्र पुल से गुजरने वालों की यह नियति बन गयी है.सुबह हो,दोपहर हो या रात के बारह बजे हो, कोई गारंटी नहीं कि इस पुल पर कब आपकी सवारी रुक जाये. यह भी तय नहीं कि वहां से निकलने में आपको कितने घंटे लगेंगे. राजेंद्र पुल के साथ ही […]

बरौनी (नगर) : जाम…जाम…और सिर्फ जाम. राजेंद्र पुल से गुजरने वालों की यह नियति बन गयी है.सुबह हो,दोपहर हो या रात के बारह बजे हो, कोई गारंटी नहीं कि इस पुल पर कब आपकी सवारी रुक जाये. यह भी तय नहीं कि वहां से निकलने में आपको कितने घंटे लगेंगे. राजेंद्र पुल के साथ ही उसे पार करने वाले उत्तर बिहार के दर्जन भर से अधिक जिलों के लाखों लोगों पर रोज संकट मंडराता है. उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़नेवाली इस लाइफलाइन को दलकाते हुए हजारों गाड़ियां प्रतिदिन गुजर रही है.

पुल में लगे स्पैनों की हालत दिनोंदिन खराब होती जा रही है. हाल ही में मरम्मत के नाम पर करोड़ों के खर्च के बाद भी अपेक्षित परिणाम नहीं दिख रहा है. राजेंद्र पुल के पाया संख्या-दो के समीप विगत कुछ महीने पहले कंक्रीट में दरार आ गयी थी. जिसे बाद में काफी मशक्कत के बाद ठीक किया जा सका. वजह भारी वाहनों का चलना बताया गया था. इसके बावजूद भारी वाहनों का चलना बदस्तूर जारी है. खास करके गांधी सेतु से होकर भारी वाहनों के गुजरने पर लगे प्रतिबंध के बाद राजेंद्र पुल पर बढ़ते बोझ से लाइफलाइन पर संकट का छाया मंडराने लगा है. इसके अलावा पैदल चलने वालों के लिये बनी फुटपाथ टूटने के कारण जानलेवा बनी है.

चार महीने पहले हुआ था राजेंद्र पुल का निरीक्षण : राजेंद्र पुल पर वाहनों के बढ़ते बोझ से आनेवाले दिनों में उत्पन्न हालातों का निरीक्षण पूर्व-मध्य रेल के चीफ इंजीनियर (पुल), हाजीपुर ने किया था और पुल की स्थिति को देखते हुए चिंता जतायी थी. इन्होंने पुल के जल्द मरम्मत की आवश्यकता बतलायी थी. इसके अलावा राजेंद्र पुल के सड़क मार्ग से भारी वाहनों को गुजरने पर प्रतिबंध लगाने के लिये पुल के दोनों ओर हाइट गेज व वाहनों के वजनमापी के लिए वेइंग ब्रिज लगाने के लिये एनएचएआइ व बिहार सरकार को पत्र लिखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें