खोदावंदपुर : दो अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोग जख्मी हो गये. घटना बुधवार की रात बाड़ा गांव के समीप बेगूसराय रोसडा मुख्य पथ एसएच-55 पर घटी.जख्मी बाइक सवार की पहचान मेघौल गांव निवासी परमेश्वर सहनी के पुत्र रंधीर कुमार सहनी एवं साइकिल सवार बाडा गांव निवासी स्व छट्ठू साह के पुत्र फुलेंद्र साह के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया बुधवार की रात रोसड़ा की ओर तीव्र गति से आ रही बाइक सवार ने साइकिल सवार को ठोकर मार दी, जिससे दोनों जख्मी हो गये.
दूसरी ओर मेघौल गांव के समीप एसएच-55 पर टेंपो पलटने से पांच यात्री जख्मी हो गये. जख्मी की पहचान चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर निवासी अमर कुमार, रामपुर निवासी सविता देवी, मेघौल निवासी मुन्नी देवी, देशरी संजात के दीपक दास, अब्दुल रहमान के रूप में की गयी. सभी जख्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार सभी यात्री टेंपो से रोसड़ा जा रहे थे, तभी मेघौल गांव के समीप यह हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया.