बेगूसराय : सीटू के स्थापना की 48 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जेके इंटर विद्यालय के परिसर में सभा आयोजित की गयी. सभा की अध्यक्षता श्रमजीवी छोटा वाहन संघ के अध्यक्ष रमेश मिश्र व संचालन मो इदरीश ने की. सभा को संबोधित करते हुए सीटू राज्य सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मजदूर वर्ग के अधिकारों की लड़ाई को क्रांतिकारी तेवर देने के लिये आज ही के दिन स्थापना की गयी थी. सीटू के नेतृत्व में श्रमजीवी जनता ने ट्रेड यूनियन अधिकारों की बड़ी -बड़ी लड़ाईयां जीती है.
सभा में सीटू राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि एक तरफ सार्वजनिक उद्योगों को बेचकर पूरा भारत काॅरपोरेट लूट के बाजार में तब्दील किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर घरेलू खुदरा बाजार और फुटपाथ पर आधारित स्वरोजगार के व्यवसाय को मॉल मार्केट में तब्दील करके श्रमजीवी जनता के मुंह का निवाला छीना जा रहा है. पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. इन्होंने कहा कि मजदूरों के हित के लिए लगातार संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि थाना चौक के पास सड़क के किनारे फुटपाथ पर जीने वाले गरीब लोगों को भगाकर प्रशासन ने अपनी तानाशाही का परिचय दिया है.
जबकि नगर निगम, अनुमंडल प्रशासन और जिला प्रशासन से सड़क के किनारे सीमांकन रेखा बनाकर उसके भीतर फुटपाथ स्वरोजगार को व्यवस्थित करने का समझौता हुआ था. अब उस समझौते को तोड़ा जा रहा है. इन मुद्दों को लेकर 6 जून को समाहरणालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन-घेराव व धरना की घोषणा की.उन्होंने श्रमजीवी जनता से उक्त आंदोलन को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने वालों के राज में आंदोलन ही एक मात्र विकल्प है. मौके पर जल श्रमिक राज्य महासचिव रामबालक सहनी, केके चौधरी, गणेश सहनी, देव जी, राजेश, बैजू महतो, अशोक महतो, भरोसी महतो, अरविंद कुमार, संजीत कुमार, सिकंदर साह, मनटून कुमार आदि ने भी संबोधित किया.