डीएम ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण
Advertisement
तीन िनजी एंबुलेंस चालक हिरासत में
डीएम ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण बेगूसराय : मंगलवार को सदर अस्पताल का डीएम राहुल कुमार ने औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी के अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया. 11 बजे के बाद जो डॉक्टर अस्पताल को छोड़कर अपने निजी क्लिनिक में व्यस्त रहते थे. डीएम के आने की सूचना […]
बेगूसराय : मंगलवार को सदर अस्पताल का डीएम राहुल कुमार ने औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी के अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया. 11 बजे के बाद जो डॉक्टर अस्पताल को छोड़कर अपने निजी क्लिनिक में व्यस्त रहते थे. डीएम के आने की सूचना पर वे डॉक्टर भी ऑन ड्यूटी मुस्तैद रहे. सभी अपने-अपने कक्ष पहुंच कर ड्यूटी में लगे रहे. वहीं डीएम की गाड़ी घुसते ही अस्पताल परिसर में लगी प्राइवेट एबुलेंस गाड़ियों को आनन-फानन में चालक लेकर भागने लगे. अस्पताल परिसर में मंडराते तीन प्राइवेट एबुलेंस चालकों को हिरासत में लेते ही खलबली मच गयी.
डीएम ने मरीजों और उनके परिजनों से बात कर स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में अद्यतन जानकारी प्राप्त की. करीब दो घंटे तक अस्पताल का निरीक्षण किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागों के ओपीडी, टीका केंद्र, मरीज भर्ती वार्ड, कैदी वार्ड, आइसीयू, पोस्टमार्टम कक्ष सहित अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाओं व सुविधाओं का निरीक्षण किया. वहीं कर्मियों की उपस्थिति पंजी व मरीज भर्ती पंजियों का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जनरल वार्ड में भर्ती मरीज तिलक नगर निवासी अरुण कुमार से अस्पताल में मरीजों व एटेंडेंट के लिये मिलन वाली भोजन एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. मौके पर मौजूद सिविल सर्जन एवं अस्पताल उपाधीक्षक को उन्होंने कई जरूरी निर्देश भी दिये. निरीक्षण को लेकर अस्पताल कर्मियों में कुछ देर के लिये अफरा तफरी मची रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement