साहेबपुरकमाल : विभिन्न मांगों को लेकर साक्षरता कर्मियों का आंदोलन लगातार जारी है. प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों साक्षरता कर्मियों ने मंगलवार को साक्षर भारत महासंघ के बैनर तले बीआरसी भवन में तालाबंदी कर मुख्य द्वार पर धरना दिया. और जन शिक्षा निदेशक के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.
वरीय प्रेरक नंददेव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए साक्षरता कर्मियों ने जन शिक्षा निदेशक के उस बयान पर कड़ा एतराज करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने साक्षर भारत कार्यक्रम को लेकर अब तक कोई पत्र निर्गत ही नहीं किया तो निदेशक ने साक्षरता कर्मियों की सेवा समाप्त हो जाने वाला बयान किस आधार पर दिया. धरना के माध्यम से साक्षरता कर्मियों ने साक्षर भारत कर्मी की सेवा विस्तार करते हुए नियमित करने, साक्षर भारत कर्मियों का 21 माह का बकाया मानदेय एवं 4 वर्षों का कार्यालय व्यय की राशि का अविलंब भुगतान करने, बिहार लिटरेसी फॉर्म के प्रस्ताव को लागू करने की मांग की. साक्षरताकर्मियों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीडीओ को अपना मांग पत्र समर्पित किया. धरना को मुख्य कार्यक्रम समन्वयक रणवीर कुमार रमण, केआरपी अजय कुमार, वरीय प्रेरक शशि राय, निरंजन कुमार, मणिमाला कुमारी, इंदु कुमारी, सूरज सहनी, रविंद्र यादव प्रेरक मुकेश कुमार आदि ने संबोधित किया. धरना में लेखा समन्वयक गजेंद्र पंडित, राजेश कुमार, महेंद्र यादव, सुमन कुमार आदि शामिल थे.