बिहिया : जमीन विवाद को लेकर गत रविवार को बिहिया नगर के साहेब टोला में रणजीत बहादुर उर्फ छोटक कुशवाहा की गोली मारकर हत्या कर दिये जाने के मामले में एक दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जगदीशपुर एएसपी मनजीत कुमार ने बताया कि मनोज सिंह के बयान पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में आनर गांव निवासी पप्पू सिंह, उनके भाई राजन सिंह तथा खरौनी निवासी रामईश्वर सिंह उर्फ चिखुरी सिंह,
आनर गांव के ही दीपक सिंह व धीरज सिंह, नावाडीह निवासी उदय नारायण ओझा, बिहिया नगर के साहेब टोला निवासी विजयमल सिंह व उनके दो पुत्र अंजय सिंह तथा संजय सिंह, मेला रोड बिहिया के शंभु यादव, धूमराज यादव एवं राजा बाजार बिहिया निवासी सुनील शर्मा को नामजद किया गया है. मालूम हो कि रविवार को बिहिया नगर के साहेब टोला में जमीन की घेराबंदी कराने के दौरान हम पार्टी के भोजपुर जिलाध्यक्ष रणविजय बहादुर उर्फ बड़क कुशवाहा के छोटे भाई रणजीत बहादुर उर्फ छोटक कुशवाहा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साहेब टोला निवासी विजयमल सिंह व उनके पुत्र अंजय सिंह को गिरफ्तार करते हुए एक स्कार्पियो वाहन जब्त किया था. एएसपी ने बताया मामले के नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है.