28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपर समाहर्ता के विरुद्ध कोर्ट में परिवाद दायर

बेगूसराय(कोर्ट) : बखरी थाना के बरियारपुर निवासी दिनेश महतो ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पंकज मिश्रा के न्यायालय में बेगूसराय जिले के अपर समाहर्ता ओमप्रकाश के विरुद्ध अंतर्गत धारा 166 ,211, 218 ,466, 471, 504 ,506 भारतीय दंड विधान के तहत परिवाद दायर कराया. परिवादी दिनेश महतो ने अपर समाहर्ता पर आरोप लगाया है कि 20 […]

बेगूसराय(कोर्ट) : बखरी थाना के बरियारपुर निवासी दिनेश महतो ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पंकज मिश्रा के न्यायालय में बेगूसराय जिले के अपर समाहर्ता ओमप्रकाश के विरुद्ध अंतर्गत धारा 166 ,211, 218 ,466, 471, 504 ,506 भारतीय दंड विधान के तहत परिवाद दायर कराया. परिवादी दिनेश महतो ने अपर समाहर्ता पर आरोप लगाया है कि 20 जनवरी 2018 से लगातार 22 मई 2018 तक आरोपित अपर समाहर्ता ने नूर आलम आवेदक के द्वारा दाखिल जमाबंदी रद्दीकरण वाद संख्या 29 /2016 -17 में परिवादी विपक्षी के रूप में उपस्थित होकर न्यायालय में अपना पक्ष रखा.

परंतु आरोपित अपर समाहर्ता ने वाद अभिलेख में मनमानी पूर्ण ढंग से कार्य किया उसमें बिना किसी सुधार आदेश के कुट रचना कर वाद में पूर्व के आदेश फलक पर हस्ताक्षर भी किया और परिवादी के अधिवक्ता संजय कुमार सिंह के द्वारा विरोध करने पर आरोपित अपर समाहर्ता द्वारा परिवादी के अधिवक्ता के साथ गलत व्यवहार किया. ज्ञात हो कि अपर समाहर्ता ओमप्रकाश ने परिवादी के अधिवक्ता संजय कुमार सिंह और तनवीर अहमद के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

जिसके विरोध में कल वकील संघ द्वारा आपात बैठक बुलाकर अपर समाहर्ता के विरुद्ध पीड़ित पक्ष द्वारा अलग-अलग मुकदमा दायर करने का निर्णय लिया था.
उसी के आलोक में आज पीड़ित पक्ष ने अपर समाहर्ता के विरुद्ध न्यायालय में मुकदमा दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें