अमारी पंचायत की पीरनगर दलित बस्ती की घटना
Advertisement
दलित परिवार की िपटाई पर आक्रोश
अमारी पंचायत की पीरनगर दलित बस्ती की घटना उमेश पासवान व राधे पासवान के बीच चल रहा था भूमि विवाद छौड़ाही : ओपी पुलिस का क्रूर चेहरा मंगलवार की देर शाम सामने आया. जब भूमि विवाद के एक मामले की जांच करने पहुंची छौड़ाही पुलिस ने एक दलित परिवार को बेरहमी से पिटाई कर दी. […]
उमेश पासवान व राधे पासवान के बीच चल रहा था भूमि विवाद
छौड़ाही : ओपी पुलिस का क्रूर चेहरा मंगलवार की देर शाम सामने आया. जब भूमि विवाद के एक मामले की जांच करने पहुंची छौड़ाही पुलिस ने एक दलित परिवार को बेरहमी से पिटाई कर दी. पुलिस की पिटाई से कई लोगों को गंभीर चोटें आयी हैं. घटना अमारी पंचायत के पीरनगर गांव के दलित टोली की है. पीरनगर निवासी उमेश पासवान ने बताया कि उनका अपने ही पड़ोसी राधे पासवान से भूमि विवाद चल रहा है. घटना के दिन कहासुनी के बाद थाने में दोनों पक्षों द्वारा आवेदन दिया गया था. पीड़ितों का आरोप है कि मंगलवार की देर शाम दूसरे पक्ष के राधे पासवान के साथ छौड़ाही थाने के एएसआई पुलिस के तीन जवानों के साथ मेरे घर पर आये एवं मेरी पुत्री प्रियंका कुमारी से मेरे पुत्र पिंकेश के बारे में पूछताछ की.
घटना की जांच करने पहुंचे पुलिस पदाधिकारी गाली-गलौज करनेे लगे.जब हमारी पुत्री ने गाली देने से मना किया तो जमादार और पुलिस जीप के ड्राइवर ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी डंडे से पिटाई कर दी.बेटी को बचाने में उसकी मां एवं दो पड़ोसी भी पुलिस की बर्बरता के शिकार हो गये. पुलिस की पिटाई के शिकार नाबालिग लड़की 14 वर्षीया प्रियंका का कहना था कि जमादार एवं पुलिस जीप के ड्राइवर ने मारपीट के दौरान मेरे साथ अश्लील हरकत भी की.
जिसे देख पड़ोसी यशवर्धन कुमार मुझे बचाना चाहा तो पुलिस जवानों ने उसकी भी पिटाई कर दी. पुलिस द्वारा पिटाई करने से ग्रामीण आक्रोशित हो गये. इसके बाद अफसर और जवान वहां से निकल गये .पुलिस की पिटाई का शिकार हुए लोगों का कहना था कि मारपीट के दौरान पुलिस जीप के ड्राइवर ने चांदी- सोने के आभूषण भी छीन लिये. दूसरी तरफ घटना की सूचना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त हो गया है. पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की से छेड़खानी एवं पिटाई से उत्तेजित उमा देवी, इंदु देवी, रोजी देवी, श्याम नारायण आदि लोगों ने आरोपित पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों पर कड़ी कार्रवाई करने एवं गिरफ्तार करने की मांग करते हुए एसपी को आवेदन सौंपा है.
मामले की जांच की जा रही है, होगी कार्रवाई
सूचना मिली है.दो पक्षों में भूमि विवाद का मामला था. पुलिस वालों के साथ भी बदसलूकी का मामला सामने आ रहा है. मामले की गहन जांच शुरू कर दी गयी है. दोषियों के विरुद्ध चाहे वह विभागीय कर्मी हो या आरोपित कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
सिंटू कुमार झा, ओपी अध्यक्ष, छौड़ाही
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement