भुवनेश्वर में आयोजित सम्मेलन में मिला सम्मान
Advertisement
कौशल विकास केंद्र को किया सम्मानित
भुवनेश्वर में आयोजित सम्मेलन में मिला सम्मान बेगूसराय : बरौनी रिफाइनरी के कौशल विकास केंद्र को सम्मानित किया गया. 17 से 19 मई 2018 के दौरान राष्ट्र निर्माण के लिए सीएसआर के विषय पर भुवनेश्वर में तीसरा इंडियन ऑयल सीएसआर सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें इंडियन ऑयल के सभी डिवीजनों के मानव संसाधन प्रमुखों और […]
बेगूसराय : बरौनी रिफाइनरी के कौशल विकास केंद्र को सम्मानित किया गया. 17 से 19 मई 2018 के दौरान राष्ट्र निर्माण के लिए सीएसआर के विषय पर भुवनेश्वर में तीसरा इंडियन ऑयल सीएसआर सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें इंडियन ऑयल के सभी डिवीजनों के मानव संसाधन प्रमुखों और सीएसआर प्रमुखों सहित 50 से अधिक सीएसआर अधिकारियों ने भाग लिया. सम्मेलन का विषय 9 अप्रैल 2018 को नयी दिल्ली में सीपीएसई सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से प्रेरित था. जिसमें उन्होंने राष्ट्र निर्माण में सीपीएसई की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया था.
रंजन कुमार महापात्रा, निदेशक (मानव संसाधन), इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने अपने संबोधन में वर्ष 2017-18 में 100 प्रतिशत सीएसआर बजट का उपयोग करने के लिए इंडियन ऑयल सीएसआर की सराहना की और वर्ष 2017-18 में आवंटित बजट का 100 प्रतिशत और 97 प्रतिशत का उपयोग करने के लिए रिफाइनरीज और पाइपलाइन डिवीजनों के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने उच्च निवेश और उच्च प्रभाव वाले परियोजनाओं को लागू करने के लिए टीम सीएसआर से आग्रह किया. 2016-17 और 2017-18 की सर्वश्रेष्ठ सीएसआर परियोजना के लिए डिवीजनों में निदेशक (मानव संसाधन) ट्रॉफी के लिए एक प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. जिसमें सभी डिवीजनों के डिवीजनल सीएसआर प्रमुखों ने अपनी सर्वश्रेष्ठ सीएसआर परियोजनाओं पर प्रस्तुतियां की. प्रस्तुति के आधार पर बरौनी रिफाइनरी के ”कौशल विकास केंद्र” को रनर्स-अप श्रेणी में ”निदेशक (एचआर) ट्रॉफी” से सम्मानित किया गया. बरौनी रिफाइनरी की ओर से श्री नीरज कुमार, प्रबंधक (सीएसआर) ने निदेशक (मानव संसाधन) से ट्रॉफी ग्रहण किया. बरौनी रिफाइनरी कौशल विकास केंद्र भारत सरकार के कौशल विकास योजना के तहत स्थापित किया गया था. वर्ष 2017-18 में इस केंद्र ने बेगूसराय के 400 युवाओं को प्लंबिंग, इलेक्तिट्रशियन, फिटर, वेल्डर एवं मेशनरी में प्रशिक्षित किया. इनमें से कई युवाओं ने स्वरोजगार के माध्यम से बेगूसराय में अपने आप को स्थापित किया है.उक्त बातों की जानकारी बरौनी रिफाइनरी के कॉरपोरेट संचार की सहायक प्रबंधक अंकिता श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement