बेगूसराय : सीटू से जुड़े भारतीय मोबाइल टावर कामगार यूनियन के बैनर तले टावर पर कार्यरत कामगारों की एक दिवसीय संघर्ष घोषणा सह यूनियन इकाई स्थापना कन्वेंशन सुभाष चौक पर आयोजित किया गया. कन्वेंशन की अध्यक्षता टावर कामगार मुन्ना कुमार सिंह ने की. इस अवसर पर सीटू राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि भारत की श्रमजीवी जनता गुलामी के बाजार में धर्म और जाति विभाजन का दंश झेल रही है. पूरा देश कॉरपोरेट की लूट का बाजार बन चुका है.
पेट्रोल-डीजल समेत सारी बुनियादी सुविधाएं महंगी बनायी जा रही है.समान काम-समान वेतन के लिए युवाओं, छात्रों को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ता है. उन्होंने कहा है कि यही वजह है टावर कामगारों से 24 घंटे काम लेकर 80 रुपये की दैनिक मजदूरी दी जा रही है. बैठक में अनिल कुमार सिंह, राजाराम यादव, कृष्ण कुमार, विपिन कुमार, दीपक कुमार, संजीव प्रकाश, दिवेश कुमार, आकाश कुमार सहित दर्जनों मजदूर उपस्थित थे.