तेघड़ा थाने में दर्ज करायी गयी हत्या की प्राथमिकी जांच शुरू
Advertisement
घर में सोये व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
तेघड़ा थाने में दर्ज करायी गयी हत्या की प्राथमिकी जांच शुरू अपराधियों की तलाश में पुलिस कर रही है छापेमारी बरौनी (बेगूसराय) : तेघड़ा थाना क्षेत्र के आधारपुर पंचायत के हरिहरपुर चकउधो गांव में गुरुवार की रात में दो अज्ञात अपराधियों ने 55 वर्षीय लोहा महतो की गोली मारकर हत्या कर दी. घटनास्थल पर एक […]
अपराधियों की तलाश में पुलिस कर रही है छापेमारी
बरौनी (बेगूसराय) : तेघड़ा थाना क्षेत्र के आधारपुर पंचायत के हरिहरपुर चकउधो गांव में गुरुवार की रात में दो अज्ञात अपराधियों ने 55 वर्षीय लोहा महतो की गोली मारकर हत्या कर दी. घटनास्थल पर एक राउंड हवाई फायरिंग कर अपराधियों ने दहशत फैला दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी हाथों में पिस्टल लहराते गुप्ता बांध की ओर फरार हो गये. घटना की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में तेघड़ा थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. तेघड़ा के थानाध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद ने बताया कि लोहा महतो अपनी पत्नी सहुदरी देवी के साथ गुप्ता बांध के निकट डेरा पर सोया हुआ था. रात में दो अज्ञात अपराधियों ने डेरा पर पहुंचकर लोहा महतो की गोली मारकर हत्या कर दी.
घटना के बाद मृतक की पत्नी बदहवास अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी.घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों के करुण-क्रंदन और चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. पुलिस ने बताया कि मृतक की कमर में पेनिस के बगल में एक गोली लगी है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान पिस्टल का एक पिलेट निकला है.घटना में शामिल अपराधियों की तलाश में संदिग्ध ठिकाने पर पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है.पुलिस ने बताया कि फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.तेघड़ा पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. हत्या की इस घटना से ग्रामीणों में जबर्दस्त आक्रोश देखा जा रहा है. मालूम हो कि लोहा महतो कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे हैं. और इनकी बहु पंचायत समिति सदस्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement