बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर मोहल्ला के अति व्यस्ततम चौराहा चांदनी चौक के समीप से मंगलवार को सरेआम बाइक सवार झपटमारों ने एक महिला के हाथ से रुपयों वाला थैला झपट कर फरार हो गये . उचक्कों ने महिला के साठ हजार रुपये उड़ा लिये. पीड़ित महिला वार्ड नंबर 42, विष्णुपुर चांदनी चौक निवासी गुरुदेव साह की पत्नी अहिल्या देवी ने नगर थाने में अज्ञात उचक्कों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना को दिये आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि उनका पुत्र कुंदन दिल्ली में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता है. उनके पुत्र ने उनसे कॉलेज की फीस के लिए एक लाख बीस हजार रुपये की मांग की थी.
जिसमें वह मंगलवार को साठ हजार रुपये उसके खाते में जमा कराने डाक बंगला चौराहा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा में जा रही थी. वह एक थैले में रुपये लेकर बैंक जा रही थी. जब वह चांदनी चौक के समीप पहुंची तभी एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो झपटमार अचानक उसके बगल में आया और उनके हाथ से रुपये वाला थैला झपटकर काली स्थान चौक की तरफ फरार हो गया. पीड़िता ने बताया कि बाइक पर एक युवक हेलमेट पहने हुए था तथा दूसरा बिना हेलमेट का था. उन्होंने आनन-फानन में इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने उक्त झपटमारों का काफी दूर तक पीछा किया. परंतु बदमाश फरार होने में सफल रहे. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों झपटमार बेगूसराय से बलिया की तरफ भागे.