Advertisement
बराती गाड़ी पलटने से बच्चे की मौत, कई जख्मी
बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के मरसैती गांव में रविवार को रात में बरात जा रही टाटा 407 के पलटने से 12 वर्षीय एक बालक की मौत हो गयी. इस दुर्घटना में टाटा 407 गाड़ी पर सवार बरात जा रहे एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. दुर्घटना के उपरांत टाटा 407 का चालक […]
बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के मरसैती गांव में रविवार को रात में बरात जा रही टाटा 407 के पलटने से 12 वर्षीय एक बालक की मौत हो गयी. इस दुर्घटना में टाटा 407 गाड़ी पर सवार बरात जा रहे एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. दुर्घटना के उपरांत टाटा 407 का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. तेघड़ा के सरकारी अस्पताल में सड़क दुर्घटना में जख्मी सभी लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया.
बाद में चिकित्सकों ने गंभीर रूप से जख्मी सभी लोगों को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया. बेगूसराय के निजी अस्पताल में जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ी को जब्त कर लिया है. तेघड़ा थाने में टाटा 407 की चालक के विरुद्ध लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तेघड़ा थानाध्यक्ष राज बिंदु प्रसाद ने बताया कि मृतक की पहचान मंसूरचक थाना क्षेत्र के हवासपुर गांव निवासी लक्ष्मी महतो के पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. तेघड़ा पुलिस ने बताया कि बरात भरी टाटा 407 गाड़ी मंसूरचक के हवासपुर से भगवानपुर के दामोदरपुर बसही गांव जा रही थी. रास्ते में मरसैती गांव के निकट चालक द्वारा संतुलन खो देने के कारण गाड़ी सड़क के किनारे खेत में पलट गयी और दर्दनाक हादसा हो गया. सड़क दुर्घटना में टाटा 407 गाड़ी पर सवार रामशरण शर्मा, ऋषि कुमार, विक्रम कुमार, विजय शर्मा, वीरेंद्र कुमार महतो, कृष्ण कुमार शर्मा, अभिषेक कुमार, ब्रह्मदेव महतो, शिवजी शर्मा, विशेशर शर्मा, कृष कुमार सहित एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
जख्मी बोला, नशे में गाड़ी चला रहा था ड्राइवर
मंसूरचक : प्रखंड की गणपतौल पंचायत के वार्ड संख्या 4 बड़ी हवासपुर गांव से रामपदार्थ शर्मा के इकलौते पुत्र श्रवण कुमार की शादी के लिए धूमधाम से रविवार की रात करीब 11 बजे भगवानपुर दामोदरपुर के लिए बरात रवाना हुई. रास्ते में ही लड़के वाली गाड़ी तेज गति से आगे बढ़ती हुई निकल गयी. वहीं बरात सवार टाटा 407 सूरज ट्रैवल्स गाड़ी रास्ते में भटक गयी जो काजी रसूलपुर बहियार में पलट गयी. इसमें एक बराती बड़ी हवासपुर निवासी लक्ष्मी महतो का पुत्र गौतम कुमार ( 12) की मौत हो गयी. वहीं, एक दर्जन से ऊपर बराती जख्मी हो गये. जख्मी 47 वर्षीय हरीलाल शर्मा बताते हैं कि यह ड्राइवर की लापरवाही व नशे में धुत रहने के कारण हुई है अन्यथा इस तरह की घटना सुनसान सड़क पर घटने का कोई प्रश्न ही नहीं होता है. हालांकि शादी तो श्रवण क हिंदू धर्म के मुताबिक पूरी हो गयी. लेकिन गमगीन माहौल बना रहा. मृतक उत्क्रमित मध्य विद्यालय अब्बासपूर पूर्वी में आठवीं कक्षा का छात्र था. मृत छात्र के पिता लक्ष्मी महतो, दादा बसंत महतो, माता मंजू देवी बताते हैं कि गौतम के पिता ही बरात जाने वाले थे. लेकिन देर रात होने के कारण वे गहरी नींद में सो गये. इसका लाभ उठा कर गौतम चुपके से बरात जाने वाली गाड़ी पर बैठ कर रवाना हो गया. छात्र गौतम का शव हवासपुर गांव पहुंचते ही पूरे क्षेत्र गमगीन हो गया. बूढ़ी दादी, दादा, माता, पिता को रोते-रोते बुरा हाल हो चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement