13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश

बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत निवासी रामप्रवेश सिंह के 23 वर्षीय पुत्र विपुल कुमार शनिवार की देर शाम से रहस्यमय ढंग से गायब है. रविवार की सुबह रामप्रवेश सिंह ने विपुल के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करायी है. जिसमें अज्ञात बदमाशों को आरोपित किया गया है. बताया जा रहा है कि विपुल […]

बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत निवासी रामप्रवेश सिंह के 23 वर्षीय पुत्र विपुल कुमार शनिवार की देर शाम से रहस्यमय ढंग से गायब है. रविवार की सुबह रामप्रवेश सिंह ने विपुल के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करायी है. जिसमें अज्ञात बदमाशों को आरोपित किया गया है. बताया जा रहा है कि विपुल बनद्वार ढाला के पास पान दुकान खोले हुए था.
हर रोज की तरह शनिवार को भी अपनी दुकान पर गया था. देर रात घर नहीं लौटने पर रात भर उसकी खोजबीन की गयी. लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि थाने को सूचना देने के बाद भी पुलिस के द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने रविवार को एसएच-55 को जाम कर अपह्वत विपुल की सकुशल बरामदगी के लिए आवाज बुलंद की. करीब तीन घंटे रोड जाम रहने से लोग हलकान रहे. इससे सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी. जाम के करण जिंदगी की रफ्तार धीमी पड़ गयी थी. वहीं राहगीरों व यात्रियों में अफरा-तफरी मची रही. इसकी सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष लालमोहन सिंह दलबल के साथ जामस्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि कन्हैया सिंह के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर कर शांत कराते हुए जाम हटाया. इधर अपह्वत के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से लोगों में दहशत
इन दिनों जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराध की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. लूट,हत्या,अपहरण जैसी घटनाओं ने जहां पुलिस प्रशासन की नींद हराम कर दी है वहीं आम लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. प्रतिदिन जिले के किसी न किसी थाना क्षेत्र में अपराधियों के द्वारा तमाम कानून व्यवस्था को धता बताते हुए अपराध की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. लोगों का कहना है कि अगर शीघ्र अपराध की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया तो आंदोलन को तेज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें