Advertisement
यात्रा के दौरान सुरक्षित रहने के िदये िटप्स
बरौनी : मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर के निर्देश पर बरौनी जंक्शन पर आरपीएफ की टीम ने रेलयात्रियों की सुरक्षा के आलोक में जागरूकता अभियान चलाया. रेलवे सुरक्षा बल बरौनी के इंस्पेक्टर जावेद अहमद और सब इंस्पेक्टर अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम ने बरौनी जंक्शन पर खड़ी विभिन्न ट्रेनों में सफर कर […]
बरौनी : मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर के निर्देश पर बरौनी जंक्शन पर आरपीएफ की टीम ने रेलयात्रियों की सुरक्षा के आलोक में जागरूकता अभियान चलाया. रेलवे सुरक्षा बल बरौनी के इंस्पेक्टर जावेद अहमद और सब इंस्पेक्टर अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम ने बरौनी जंक्शन पर खड़ी विभिन्न ट्रेनों में सफर कर रहे रेलयात्रियों को पंपलेट बांटकर सुरक्षा का पाठ पढ़ाया.
रेल प्रशासन ने पंपलेट के माध्यम से ट्रेनों में सफर के दौरान रेलयात्रियों को अपनी सामान की सुरक्षा के लिए सजग व जागरूक रहने की नसीहत दी है. आरपीएफ बरौनी के इंस्पेक्टर जावेद अहमद ने बताया कि ट्रेनों में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रेलयात्रियों को जागरूक होना जरूरी है. ट्रेनों में सफर के दौरान सहयात्री या दूसरे लोगों द्वारा दी गयी खाने-पीने की सामान का सेवन नहीं करने, लावारिस वस्तु या सामान के बारे में रेल प्रशासन को सूचना देने, संदिग्ध लोगों के बारे में आरपीएफ या जीआरपी को तुरंत सूचित करने, रेलवे द्वारा स्वीकृत खानपान की स्टॉलों से ही सामान खरीदने, ट्रेन में सफर के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर ड्यूटी पर तैनात स्कॉट टीम या टीटीई से शिकायत करने तथा अपनी सामान की सुरक्षा और सफल व सुरक्षित रेलयात्रा के लिए जागरूक रहने की अपील की. आरपीएफ की सकारात्मक पहल से ट्रेनों में सफर कर रहे रेलयात्रियों में भी खुशी देखी गयी. बरौनी जंक्शन के विभिन्न प्लेटफाॅर्म, मुख्य टिकट घर परिसर, आरक्षण कार्यालय, जीआरपी थाना, आरपीएफ पोस्ट, पार्सल कार्यालय आदि जगहों पर भी रेलयात्रियों को जागरूक करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने पंपलेट चिपकाया है. बरौनी जंक्शन पर आरपीएफ की टीम ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान के समय भी माइक से प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया. बरौनी जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम रेलयात्रियों की सुरक्षा के आलोक में संयुक्त रूप से गश्त अभियान चला रही है. ट्रेनों में भी स्कॉट ड्यूटी के दौरान जवानों को सजग व सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है.आरपीएफ की सख्त कार्रवाई से रेल में सक्रिय नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों, शराब तस्करों, लिफ्टरोंं तथा अवैध वेंडरों में हड़कंप मच गया है. बरौनी जंक्शन को अपराध मुक्त बनाने की संकल्प लेने पर स्थानीय लोगों ने भी रेल प्रशासन को बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement