Advertisement
ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा, जाम
बरौनी (नगर) : बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय के सामने स्थित मोती चौक के समीप एनएच-28 पर शनिवार की सुबह बालू लदे ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के बथौली गांव निवासी मुसहरू तांती के लगभग पचास वर्षीय पुत्र किशुनदेव […]
बरौनी (नगर) : बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय के सामने स्थित मोती चौक के समीप एनएच-28 पर शनिवार की सुबह बालू लदे ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के बथौली गांव निवासी मुसहरू तांती के लगभग पचास वर्षीय पुत्र किशुनदेव तांती के रूप में की गयी.
घटना से गुस्साये लोगों ने दुर्घटनास्थल के समीप सड़क को जाम कर दिया.इससे करीब दो घंटे तक एनएच-28 पर आवागमन ठप रहा.आवागमन ठप रहने से वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. दुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त साइकिल सवार राजमिस्त्री के हेल्पर का काम करता था.घटना के दिन भी घर से साइकिल लेकर बरौनी अपने दैनिक काम पर जा रहा था. इसी दौरान बरौनी प्रखंड के सामने मोती चौक के समीप चौराहा पार करते वक्त जीरोमाइल की ओर से तेज रफ्तार से आ रहा दस चक्का ट्रक ने उसे ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. ठोकर इतनी जबर्दस्त थी कि शव के परखच्चे उड़ गये. इसी क्रम में एक और साइकिल सवार असुरारी निवासी स्व द्वारिक पंडित के तिरसठ वर्षीय पुत्र फुलेना पंडित भी ट्रक की ठोकर से सड़क के किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल बरौनी पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. लोगों की मानें तो इस घटना में एक और व्यक्ति आंशिक रूप से घायल हुआ लेकिन अफरा-तफरी के माहौल में उसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं चल सका.वहीं घटना के बाद मौके से फरार ट्रक को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया.लेकिन ट्रक का ड्राइवर व खलासी फरार हो गया.
अधिकारियों ने लिया सूझ-बूझ से काम:सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही बरौनी बीडीओ ओम राजपूत, सीओ अजय राज, बरौनी थाना इंस्पेक्टर गजेंद्र कुमार, फुलबड़िया थाना प्रभारी विवेक भारती, गढ़हारा प्रभारी अमित कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.धरना पर बैठे लोगों को काफी समझाया-बुझाया गया.बीडीओ ओम राजपूत ने बताया कि आपदा राहत के तहत नियमानुसार मुआवजे की सहायता राशि सहित अन्य पारिवारिक लाभ पीड़ित परिवार को दिया जायेगा. वहीं कबीर अंत्येष्टि योजना से तत्काल दाह संस्कार के लिए तीन हजार रुपये दिये गये.
मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम
चार पुत्र और एक पुत्री के पिता किशुन तांती के सड़क हादसे में मौत के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया.परिजन बदहवास की स्थिति में घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े .परिजनों के चीत्कार से पूरा वातावरण गमगीन हो गया. वहीं घटनास्थल पर मृतक का साइकिल व टिफिन सड़क पर पड़ा था. परिजनों ने बताया कि किशुन सुबह में ही बरात से घर लौटा था.नहा-धोकर जल्दी में खाना का टिफिन लेकर बरौनी अपने काम पर जाने के लिए घर से रवाना हुआ था.वहीं उपभोक्ता संरक्षण समिति के प्रदेश अध्यक्ष संजीव भारती सहित अन्य लोग मृतक के परिजन से मिलकर सांत्वना दी और हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया.
आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क
सड़क हादसे में मौत की खबर से लोगों में आक्रोश फूट पड़ा. मोती चौक पर सड़क हादसों में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी होने से आक्रोशित लोगों ने स्पीड ब्रेकर, ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था और मृतक के परिवार को उचित मुआवजे की मांग को लेकर बथौली भाजपा पंचायत अध्यक्ष उमेश यादव के नेतृत्व में ग्रामीण सड़क पर धरना पर बैठ गये. जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभु कुमार, महादलित प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रवीण सहित अन्य स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व में कई बार जिला प्रशासन के समक्ष स्पीड ब्रेकर व उचित ट्रैफिक व्यवस्था की मांग रखी गयी लेकिन आज तक इसकी व्यवस्था नहीं हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement