28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय में शीघ्र खुलेगा पासपोर्ट कार्यालय

बेगूसराय : प्रधानमंत्री की निगाह में बेगूसराय जिला है. संभावना को जमीन पर उतारा जा रहा है. इसी का नतीजा है कि लगातार जिले में विकास की गति तेज हो रही है. आने वाले समय में बेगूसराय विकास के पथ पर और छलांग लगायेगा. उक्त बातें शहर के उलाव स्थित अपने नवनिर्मित आवास पर पत्रकारों […]

बेगूसराय : प्रधानमंत्री की निगाह में बेगूसराय जिला है. संभावना को जमीन पर उतारा जा रहा है. इसी का नतीजा है कि लगातार जिले में विकास की गति तेज हो रही है. आने वाले समय में बेगूसराय विकास के पथ पर और छलांग लगायेगा. उक्त बातें शहर के उलाव स्थित अपने नवनिर्मित आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए बेगूसराय सांसद डॉक्टर भोला सिंह ने कहीं. इस मौके पर सांसद ने कहा कि बेगूसराय में पासपोर्ट कार्यालय की स्वीकृति मिल गयी है. इसका उद्घाटन 15 मई तक किया जायेगा. अब लोगों को पासपोर्ट बनाने के लिए पटना का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा.
राष्ट्रकवि दिनकर को भारत रत्न से नवाजे जाने की कवायद शुरू : बेगूसराय सांसद डॉ श्री सिंह ने इस जिले के सपूत राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को भारत रत्न देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. सांसद ने अपने पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि दिनकर गरीबी, उपेक्षा के दंश से निकले प्रज्वलित सांस्कृतिक आत्मा हैं. उन्होंने कहा कि दिनकर वर्तमान हैं. काल के सिवाय कोई वर्तमान नहीं है. दिनकर की रचनाएं कालजयी है. सांसद ने कहा कि दिनकर की रचनाओं को 34 भाषाओं में अनुवादित किया गया है. दिनकर को छोड़ कर किसी भी कवि की इतनी भाषा में कविताएं अनुवादित नहीं हुई है. सांसद ने कहा कि दिनकर बेगूसराय की धरती के सूर्य हैं. इसलिए उन्हें भारत रत्न की उपाधि से नवाजा जाना चाहिए. सांसद ने कहा कि दिनकर भारत रत्न से विभूषित हों इसके लिए केंद्र की सरकार गहराई व अंर्तमन से कदम उठा रही है. उम्मीद किया जा रहा है कि आगामी 26 जनवरी इसे सकारात्मक रूप दिया जा सके. ज्ञात हो कि बेगूसराय सांसद डॉॅ सिंह राष्ट्रकवि दिनकर के गांव सिमरिया को आदर्श गांव बनाने के रूप में गोद भी लिया है.
बेगूसराय पर है प्रधानमंत्री की विशेष नजर
सांसद डॉ श्री सिंह ने कहा कि बेगूसराय जिले पर प्रधानमंत्री की विशेष नजर है. इसी का नतीजा है कि बेगूसराय जिले को जहां पिछड़े हुए जिले की श्रेणी में रखते हुए इसके विकास को धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है वहीं बेगूसराय के 13 गांवों को दलित गांव के रूप में चयन किया गया है. जिसके तहत इन गांवों में विकास की गति को तेज किया जायेगा. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता, पूर्व भाजपा विधानसभा प्रत्याशी वंदना सिंह,भाजपा जिला महामंत्री कृष्णमोहन पप्पू, मृत्युंजय कुमार वीरेश समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें