बिजली के दो खंभे व तार क्षतिग्रस्त, घटना स्थल पर अफरा-तफरी
Advertisement
बिजली तार की चपेट में आने से गेहूं के बोझे राख
बिजली के दो खंभे व तार क्षतिग्रस्त, घटना स्थल पर अफरा-तफरी खोदावंदपुर : थाना क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत गोगल टोल के वार्ड नंबर नौ ग्रामीण पथ पर 11 हजार वोल्ट की बिजली तार की चपेट में आने से गुरुवार को ट्रैक्टर पर लदा दर्जनों गेहूं का बोझा जलकर राख हो गया. इस घटना […]
खोदावंदपुर : थाना क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत गोगल टोल के वार्ड नंबर नौ ग्रामीण पथ पर 11 हजार वोल्ट की बिजली तार की चपेट में आने से गुरुवार को ट्रैक्टर पर लदा दर्जनों गेहूं का बोझा जलकर राख हो गया. इस घटना में बिजली के दो खंभे व तार क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना पर लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. ग्रामीणों के प्रयास से बिजली कटवा कर आग पर काबू पा लिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के गाछी टोल निवासी बुटल ठाकुर का गेहूं बरियारपुर पूर्वी गांव निवासी जितेंद्र महतो के ट्रैक्टर पर बोझा खेत से लादकर दमाही के लिए अपने घर ला रहा था. तभी घटनास्थल के समीप दो पोलों के बीच लटक रहे 11हजार वोल्ट के बिजली तार में फंस गया और घसीटने पर तार टूट गया. जिससे गेहूं के बोझे में आग लग गयी.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इस घटना के लिए विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराया. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त लटके तार की सूचना पूर्व में कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दी जा चुकी है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने दोषी कर्मियों पर कार्रवाई करने तथा पीड़ित किसान को उचित मुआवजा देने की मांग की .घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने फोन से अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष एवं विद्युत विभाग के कनीय अभियंता को दी. घटनास्थल पर राजस्व कर्मचारी नीरज कुमार, रामसागर पासवान, बिजली मिस्त्री राजकुमार, रंजीत कुमार एएसआई सत्येंद्र पासवान ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर घटना की तहकीकात शुरू कर दी.
गेहूं जलते देख दहाड़ मार कर रोने लगे किसान : खोदावंदपुर . जले गेहूं को देखते ही किसान बुटल ठाकुर घटनास्थल के समीप दहाड़ मार कर रोने लगे .लोगों ने बताया कि पहले ही आंधी पानी, ओलावृष्टि कर मक्का,गेहूं सहित अन्य दलहनी फसलों को काफी हद तक नुकसान हो चुका है. जो भी बचे थे इस गरीब किसान बुटल की गेहूं बिजली विभाग के लापरवाही और ट्रैक्टर की ओवरलोडिंग लिल गया.
क्या कहते हैं जेई
ओवरलोडिंग के कारण 11हजार वोल्ट का पोल व तार टूटा है. इसको लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
चंदन कुमार, विद्युत कनीय अभियंता, खोदावंदपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement