28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालक को बंधक बना ट्रक से फ्रिज ले उड़े अपराधी

रघुनाथपुर रेलवे पुल के समीप अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम साहेबपुरकमाल : रघुनाथपुर रेलवे पुल के समीप अपराधियों ने फ्रिज लदे ट्रक को अगवा कर सभी सामान लूटकर चालक को गाड़ी सहित बलिया में छोड़ दिया. गाड़ी पटना से पूर्णिया की ओर जा रही थी. चालक बख्तियारपुर देदौर निवासी गजेंद्र महतो और खलासी राकेश […]

रघुनाथपुर रेलवे पुल के समीप अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

साहेबपुरकमाल : रघुनाथपुर रेलवे पुल के समीप अपराधियों ने फ्रिज लदे ट्रक को अगवा कर सभी सामान लूटकर चालक को गाड़ी सहित बलिया में छोड़ दिया. गाड़ी पटना से पूर्णिया की ओर जा रही थी. चालक बख्तियारपुर देदौर निवासी गजेंद्र महतो और खलासी राकेश कुमार ने घटना के संबंध में बताया कि वह बुधवार की रात पटना पहाड़ी स्थित विकास ट्रांसपोर्ट से 29 फ्रिज लादकर पूर्णियां जा रहा था. तभी रास्ते में साहेबपुरकमाल में पुल के समीप पेशाब करने रुका. दो मिनट के अंदर दूसरी बीएमसी ट्रक आकर वहां रुकी और उस पर सवार चार पांच की संख्या में अपराधी उतर कर हम दोनों को हथियार का भय दिखाकर बंधक बना लिया.
हाथ-पैर बांधकर वह अपनी गाड़ी में बैठा लिया और मेरे गाड़ी को दूसरा चालक लेकर पूर्णिया की तरफ चल दिया. चालक ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे बाद गाड़ी सुनसान जगह पर रोका और सभी सामान दूसरे गाड़ी में लोड कर उन लोगों ने हम दोनों को मेरी ही खाली गाड़ी में बैठाकर वापस लौट गया और करीब चार बजे सुबह बलिया के समीप गाड़ी सहित हम दोनों को छोड़कर चला गया.सुबह एक साइकिल सवार ने हम दोनों का हाथ पैर को बंधन से मुक्त किया. तब हम दोनों नजदीक के बलिया थाना में पहुंचकर घटना की सूचना दी.बलिया थाना के अधिकारी ने हमदोनों को साहेबपुर कमाल थाना भेज दिया.
चालक के बयान पर थाना प्रभारी राजेश कुमार का कहना है कि मामला संदिग्ध लगता है. क्योंकि चालक उप चालक और गाड़ी सुरक्षित है. जबकि ट्रक पर लदा समान गायब है. इसलिये मामले की सभी पहलुओं से जांच के बाद ही निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. एनएच 31 पर वाहन लुटेरा गिरोह सक्रिय होने के कारण राहगीरों व ट्रांसपोर्टरों कें दहशत का माहौल देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें