समाहरणालय पर आयोजित धरना में कई राजनीतिक दलों ने दिया साथ
Advertisement
डॉक्टरों के विरोध में वकीलों का आंदोलन तेज
समाहरणालय पर आयोजित धरना में कई राजनीतिक दलों ने दिया साथ 22 मार्च को बेगूसराय बंद को सफल बनाने की अपील बेगूसराय : डॉक्टर के विरोध में बेगूसराय की जनता का साथ अधिवक्ताओं को मिलना शुरू हो गया है. जिसकी बानगी सोमवार को अधिवक्ताओं द्वारा जिला अधिकारी के मुख्य गेट पर जारी धरना- प्रदर्शन में […]
22 मार्च को बेगूसराय बंद को सफल बनाने की अपील
बेगूसराय : डॉक्टर के विरोध में बेगूसराय की जनता का साथ अधिवक्ताओं को मिलना शुरू हो गया है. जिसकी बानगी सोमवार को अधिवक्ताओं द्वारा जिला अधिकारी के मुख्य गेट पर जारी धरना- प्रदर्शन में दिखायी पड़ा. जहां आमलोगों ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया . इस मौके पर सीटू राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने डॉक्टरों पर जमकर प्रहार करते हुए आंदोलन को तेज करने का आह्वान किया. इस धरना प्रदर्शन में अधिवक्ताओं के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संगठनों के सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी, व्यवसायी वर्ग ,मजदूर वर्ग सहित सभी वर्ग के लोग धरना में शामिल हुए.
इस धरना -प्रदर्शन में विभिन्न राजनीतिक दल ,स्वयंसेवी संगठन, बुद्धिजीवी ,मजदूर वर्ग के अलावा अधिवक्ता वशिष्ठ कुमार अंबष्ट ,विजय महाराज ,प्रमोद कुमार, वीरेंद्र साहू, रतनदास, विजय कांत झा, राममूर्ति सिंह ,अमरेंद्र कुमार अमर ,राजीव सिंह ,चंद्रमौली सिंह ,मधुमाला कुमारी, संगीता कुमारी ,राजकुमारी देवी ,जिला वकील संघ के महासचिव शशिभूषण प्रसाद सिंह,
जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव संजीत कुमार ,अमित कुमार ,ऋ षिकेश पाठक, राजेश सिंह, प्रभाकर शर्मा ,गोपाल कुमार, अशोक राय ,अमित यादव, सहित अन्य अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेकर डॉ रामाश्रय सिंह सहित अन्य आरोपित डॉक्टरों की गिरफ्तारी की मांग की. और 22 मार्च को बेगूसराय जिला को ऐतिहासिक बंद करने का आह्वान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement