27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्सों ने बताया लड़का, थमा दी लड़की

बलिया : बलिया पीएचसी में प्रसव कराने आयी महिला का बच्चा बदलने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर पीड़ित परिजन ने प्रभारी चिकित्सा प्रभारी का आवेदन दिया है. आवेदन मिलने पर प्रभारी चिकित्सा प्रभारी के के यादव ने चार सदस्यीय टीम गठित कर दो दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा है. जांच […]

बलिया : बलिया पीएचसी में प्रसव कराने आयी महिला का बच्चा बदलने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर पीड़ित परिजन ने प्रभारी चिकित्सा प्रभारी का आवेदन दिया है. आवेदन मिलने पर प्रभारी चिकित्सा प्रभारी के के यादव ने चार सदस्यीय टीम गठित कर दो दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा है. जांच रिपोर्ट आते ही दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पीएचसी में प्रसव कराने के नाम पर नर्सों के द्वारा ग्यारह सौ रुपये लेने की बात भी सामने आ रही है.

बताया जा रहा है कि अस्पताल के पर्ची पर पुत्र जन्म लेने का अंकित करने के बावजूद छुट्टी के समय पुत्री दे दिया गया. इसको लेकर पीड़ित परिवारों ने अस्पताल कर्मियों पर बच्चा बदलने का आरोप लगाया है. प्रसूता के ससुर बलिया प्रखंड क्षेत्र के भगतपुर वार्ड आठ निवासी शिवेंद्र कुमार मिश्रा ने बुधवार को चिकित्सा प्रभारी केके यादव को आवेदन देकर दोषी स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. चिकित्सा पदाधिकारी को दिये आवेदन में शिवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि विगत दो मार्च रात करीब 11 बजे अपनी पुत्रवधू लवली देवी को पीएचसी बलिया में प्रसव कराने के लिए लाया.

जहां रात भर इलाज चलता रहा. 3 मार्च को 11 बजे दिन में छोटा ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया. जिसके बाद नर्सों ने पुत्र होने की बात बतायी. पुत्र के जन्म लेने एवं टांका लगाने के नाम पर अस्पताल की नर्स गणीता कुमारी, नीलम कुमारी सहित एक अन्य नर्स पर 11 सौ रुपये मांग करने का आरोप लगाया है. बिना रुपये लिए टांका नहीं लगाने की बात कही गयी. प्रसूता के ससुर के पास ग्यारह सौ रुपये नहीं होने के कारण तत्काल पांच सौ रुपये देकर नर्सों से टांका लगाने की गुहार लगायी. लेकिन ड्यूटी में मौजूद चिकित्सा कर्मियों ने बिना रुपये लिये टांका नहीं लगाने की बात कही .

पीड़ित ने स्वास्थ्य मंत्री तक शिकायत
कर कार्रवाई की मांग की
विगत 3 मार्च को भगतपुर निवासी शिवेंद्र कुमार मिश्र की पुत्रवधू लवली देवी की प्रसव कराने के नाम पर स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा ग्यारह सौ रुपये लेने एवं प्रसव के बाद बच्चा बदल कर पुत्र के बदले पुत्री देने की शिकायत जिलाधिकारी नौशाद यूसुफ, सिविल सर्जन, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक, अनुमंडल पदाधिकारी बलिया एवं स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार से करते हुए दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की गयी है.
क्या कहते हैं प्रभारी
पीड़ित परिजन के द्वारा आवेदन देकर नर्स के द्वारा रुपये लेने एवं बच्चा बदलने की शिकायत की गयी है, जिसकी जांच के लिए हमने चार सदस्यीय टीम गठित कर दो दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा है. जांच रिपोर्ट आते ही दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
के के यादव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी
पैसे के िलए टांका लगाने में की देरी
प्रसव के सात घंटा बाद भी प्रसव के दौरान किये गये छोटे ऑपरेशन में टांका नहीं लगाये जाने से प्रसूता दर्द से कराहती रही लेकिन बिना रुपये लिए नर्सों ने प्रसूता को टांका नहीं लगाया. जिसके बाद पीड़ित परिजनों ने घर से रुपये लाकर नर्स को देकर प्रसूता को टांका लगवाया. इसके बाद प्रसूति गृह से जब प्रसूता को बाहर निकाला गया तो उसके हाथ में लड़का के बजाय लड़की को देख परिजनों ने नर्सों से इसकी शिकायत की. पीड़ित परिजन ने नर्सों को उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत करने की बात कही. जिसके बाद नर्स गणिता कुमारी, नीलम कुमारी सहित एक अन्य नर्स ने धमकी देते हुए कहा कि जाओ जिसको शिकायत करना है कर दो . मेरी शिकायत करेगा तो तुझे झूठे केस में फंसा देंगे.
पीडि़त परिजनों के द्वारा स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी केके यादव को आवेदन देने के बाद चिकित्सा प्रभारी ने चार सदस्यीय टीम गठित कर दो दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपने का आदेश जारी किया है. जांच कमेटी में पीएचसी के ही डॉक्टर. संजय कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक एस जेड रहमान, बीसीएम विपिन कुमार गुलशन एवंं संजय प्रसाद को रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें