बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय बखरी थानांतर्गत ध्यान चक्की गांव के समीप एक नहर में आज देर शाम एक देशी नौका के डूबने से नाव पर सवार 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. बखरी के अंचल अधिकारी विक्रम भास्कर झा ने बताया कि उक्त नौका पर सवार 7 अन्य बच्चों को नदी के बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक उक्त नौका पर सवार बच्चे बगरस गांव में एक भोज में शामिल होकर लौछे गांव लौट रहे थे. मृतक बच्चों में नौ वर्षीय प्राची कुमारी, आठ वर्षीय रूकमिणी कुमारी, छह वर्षीय आयुष कुमार तथा छह वर्षीय राधा कुमारी शामिल हैं.