27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नावकोठी के राम कुमार हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज

जमीन विवाद में दिया गया घटना को अंजाम पुलिस का दावा, शीघ्र होगी आरोपितों की गिरफ्तारी नावकोठी : तुर्किया के रामकुमार यादव हत्याकांड की प्राथमिकी उसके भाई शिव कुमार यादव ने नावकोठी थाने में दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उसने बताया कि उसका भाई राम कुमार एवं नरेश महतो के बीच पिछले पांच वर्षों […]

जमीन विवाद में दिया गया घटना को अंजाम

पुलिस का दावा, शीघ्र होगी आरोपितों की गिरफ्तारी
नावकोठी : तुर्किया के रामकुमार यादव हत्याकांड की प्राथमिकी उसके भाई शिव कुमार यादव ने नावकोठी थाने में दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उसने बताया कि उसका भाई राम कुमार एवं नरेश महतो के बीच पिछले पांच वर्षों से जमीन विवाद चल रहा था. गुरुवार की शाम नरेश महतो एवं अन्य दो लोग महद्दीपुर के समीप रामकुमार यादव को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठा कर समसा नीरपुर के खजूरबन्नी के पास ले गया और वहीं पर अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. दर्ज प्राथमिकी में नरेश महतो , मुकेश महतो, छोटू कुमार को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष शशि कुमार ने इस संदर्भ में कांड अंकित कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है.
थानाध्यक्ष ने दावा किया है कि रामकुमार हत्याकांड में नामजद आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. इधर रामकुमार का शव पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही घर पर पहुंचा कि परिजनों के चीत्कार से पूरा वातावरण गमगीन हो उठा. सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में शव का अंतिम संस्कार किया गया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना है. इलाके में पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें