बेगूसराय : नगर थाना कांड संख्या 307/16 में जिले के चर्चित तिहरे हत्याकांड के फरारी कुख्यात मुरारी सिंह के घर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की है. ज्ञात हो कि जून 2016 में नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर में प्रोपर्टी डीलर अमित पोद्दार, पत्नी प्रियंका देवी और दो वर्षीय मासूम आर्यन कुमार की गला रेत कर निर्मम हत्या हुई थी. इस तिहरे हत्या में मृतक अमित के भाई सूचक सुमित कुमार ने नगर थाने में बड़ी एघु निवासी मुरारी सिंह, राजू झा सहित अन्य को नामजद किया था.
तब से यह मुरारी सिंह फरार चल रहा था. कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को बड़ी संख्या में पुलिस बड़ी एघु गांव स्थित उनके घर पर कुर्की की कार्रवाई की. मौके पर एएसपी मिथिलेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, मुफस्सिल थाने के थानाध्यक्ष लालमोहन सिंह आदि मौजूद थे. जानकारी के अनुसार घर की कुर्की होने की खबर मिलते ही मुरारी सिंह नाटकीय ढंग से आनन-फानन में कोर्ट में सरेंडर भी कर दिया. परंतु पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि मुरारी सिंह पर विभिन्न थाना में कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.