पहल . पुनर्निर्माण के लिए एनटीपीसी को किया अधिकृत
Advertisement
15 वर्षों से बंद पड़ा बरौनी खाद कारखाना फिर होगा चालू
पहल . पुनर्निर्माण के लिए एनटीपीसी को किया अधिकृत कारखाना में काम शुरू होते ही बदली रौनक बरौनी( नगर) : मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे-मोती का गीत आपने सुना होगा और यह सच में एक बार फिर बरौनी फर्टिलाइजर की धरती ऐसा करने जा रही है. बरौनी फर्टिलाइजर खाद कारखाना चालू कराने […]
कारखाना में काम शुरू होते ही बदली रौनक
बरौनी( नगर) : मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे-मोती का गीत आपने सुना होगा और यह सच में एक बार फिर बरौनी फर्टिलाइजर की धरती ऐसा करने जा रही है. बरौनी फर्टिलाइजर खाद कारखाना चालू कराने के लिए भारत सरकार की स्वीकृति बेगूसराय के लिए नव वर्ष 2018 का सबसे बड़ा तोहफा साबित होने जा रहा है. आने वाले समय में एक बार फिर बेगूसराय औद्योगिक जिले के रूप में देश व राज्य में शुमार होगा.
कई कंपनियां बनी हैं सहायक:केंद्र सरकार ने करीब 15 वर्षों से बंद पड़े खाद कारखाने को चालू करने और पुनर्निर्माण के लिए एनटीपीसी, आईओसीएल और कोल इंडिया को अधिकृत किया है. इसके अलावा एचएफसीएल, एफसीआई को ज्वाइंट वेंचर पार्टनरशिप बनाया गया है. एनटीपीसी, आईओसीएल और कोल इंडिया को इस कार्ययोजना में 30-30 प्रतिशत और एचएफसीएल तथा एफसीआई को 10 प्रतिशत का शेयरदार बनाया गया है.
वर्ष 2020 तक शुरू हो जायेगा उत्पादन:हिंदुस्तान फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन लिमिटेड बरौनी का नाम बदलकर अब एचयूआरएल यानी हिंदुस्तान उर्वरक व रसायन लिमिटेड कर दिया गया है. वहीं करीब छह हजार पांच सौ करोड़ की लागत से बनने वाले इस गैस पर आधारित खाद कारखाना की क्षमता प्रतिदिन 2200 मीटरिक टन अमोनिया व 3850 मीटरिक टन यूरिया का उत्पादन करने की होगी. वर्ष 2020 में नये प्लांट का कमीशिनिंग कार्य पूरा कर कारखाने से उत्पादन शुरू कर दिया जायेगा. फिलहाल पुराने कारखाना के स्क्रैप का डिस्मेंटलिंग करने का कार्य लगभग समाप्ति की ओर है. नये साल में कारखाने के पुनर्निर्माण का काम शुरू कर दिया जायेगा.
कारखाना में काम शुरू होते ही बदल गयी है रौनक:वर्षों से बंद और वीरान कारखाने में कार्य शुरू होते ही बेगूसराय, बरौनी के अलावा राज्य के विभिन्न हिस्से के लोगों में खुशी देखी जा जा रही है. एक बार फिर किसानों के मुरझाये चेहरे खिल उठे हैं और क्षेत्र की रौनक बदल गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement