28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हसनपुर चीनी मिल के क्षेत्रीय प्रबंधक की गोली मारकर हत्या

परिजनों समेत आस-पास के लोगों में मचा कोहराम दो-तीन दिन पूर्व चीनी मिल के कांटा पर कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था मंझौल : मंझौल ओपी क्षेत्र के पुस्तकालय चौक स्थित कामा थान के समीप हसनपुर चीनी मिल के क्षेत्रीय प्रबंधक 50 वर्षीय रामाधार सिंह की बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार की देर शाम […]

परिजनों समेत आस-पास के लोगों में मचा कोहराम

दो-तीन दिन पूर्व चीनी मिल के कांटा पर कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था
मंझौल : मंझौल ओपी क्षेत्र के पुस्तकालय चौक स्थित कामा थान के समीप हसनपुर चीनी मिल के क्षेत्रीय प्रबंधक 50 वर्षीय रामाधार सिंह की बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार की देर शाम देर संध्या गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि उक्त क्षेत्रीय प्रबंधक चीनी मिल के कांटा के पास रुक कर मिल संबंधित कुछ जानकारी प्राप्त कर रहे थे. इसी क्रम में एक बाइक पर सवार दो की संख्या में हथियार से लैस होकर अपराधी वहां तक पहुंचे और बगैर कुछ कहे गोली चलानी शुरू कर दी.
गोली लगते ही क्षेत्रीय प्रबंधक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. इधर, घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में हथियार लहराते हुए बाइक पर सवार होकर भाग निकले. दनादन फायरिंग की आवाज सुनते ही लोगों में भगदड़ मच गयी.बाद में घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना के बाद मंझौल ओपी अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल घटना स्थल पर पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया.पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है. मृत क्षेत्रीय प्रबंधक नावकोठी थाना क्षेत्र के महेशवाड़ा के रहने वाले थे. उन्हें एक मात्र पुत्र है. प्रतिदिन चीनी मिल का काम-काज देखने के बाद वे अपने घर लौट जाते थे.
जैसे ही मृतक के घर तक यह मनहूस खबर पहुंची कि परिजनों समेत आस-पास के लोगों में कोहराम मच गया. इस घटना के बाद लोगों में दहशत व तनाव का वातावरण बना हुआ है. घटना के बाद चीनी मिल के प्रबंधक शंभु प्रसाद सिंह के अनुसार दो-तीन दिन पूर्व चीनी मिल के कांटा पर कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था. कयास लगाया जा रहा है कि इसी विवाद के तहत अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना स्थल पर मौजूद मंझौल ओपी की पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा कर लेने का दावा किया है. हालांकि स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश भी देखा जा रहा है.
ज्ञात हो कि इन दिनों जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है. जिससे लोगों की मुश्किलें जहां बढ़ गयी हैं, वहीं प्रशासन की भी नींद भी हराम हो गयी है. लोगों ने पुलिस से विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहीं आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें