Advertisement
लूट का विरोध किया तो मारी गोली
बेगूसराय : जिले में अपराधियों के तांडव से लोगों की नींद हराम हो चुकी है. हर 24 घंटे पर गोलीबारी की घटनाएं होने से आमलोगों में दहशत का माहौल है. बुधवार की शाम शाम्हो-सूर्यगढ़ पथ पर अपराधियों ने हथियार के बल पर एक युवक से तीन लाख रुपये लूट लिये. विरोध करने पर अपराधियों ने […]
बेगूसराय : जिले में अपराधियों के तांडव से लोगों की नींद हराम हो चुकी है. हर 24 घंटे पर गोलीबारी की घटनाएं होने से आमलोगों में दहशत का माहौल है. बुधवार की शाम शाम्हो-सूर्यगढ़ पथ पर अपराधियों ने हथियार के बल पर एक युवक से तीन लाख रुपये लूट लिये. विरोध करने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गये.
घायल युवक की पहचान सरलाही निवासी कृष्णदेव सिंह के रूप में की गयी. राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायल युवक को लखीसराय के सूर्यगढ़ा शहर स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि कृष्णदेव बुधवार को सूर्यगढ़ा स्टेट बैंक की शाखा से रुपये की निकासी की थी. रुपये निकासी करने के बाद मार्केटिंग करने लगा था. शाम में वह घर जा रहा था. तभी रास्ते में चार-पांच अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. शाम्हो थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement