30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को लेकर छात्रों ने काली पट्टी बांध कर किया प्रदर्शन

कॉलेजों में शिक्षकों व संसाधनों की कमी को लेकर आंदोलन कर रहे हैं छात्र बरौनी (नगर) : रामचरित्र सिंह स्मारक महाविद्यालय बीहट के मुख्य द्वार पर सोमवार को छात्रहित के सवालों पर छात्रों ने काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया. छात्र नेता रामकृष्ण के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी […]

कॉलेजों में शिक्षकों व संसाधनों की कमी को लेकर आंदोलन कर रहे हैं छात्र

बरौनी (नगर) : रामचरित्र सिंह स्मारक महाविद्यालय बीहट के मुख्य द्वार पर सोमवार को छात्रहित के सवालों पर छात्रों ने काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया. छात्र नेता रामकृष्ण के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया. छात्र नेताओं ने कहा कि बेगूसराय जिले में सात डिग्री कॉलेज हैं और इनमें हजारों छात्र पढ़ते हैं. अकेले गणेशदत्त महाविद्यालय में 25 हजार छात्र हैं. मगर प्राध्यापकों की संख्या मुश्किल से बीस है.
अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में शिक्षा कि स्थिति क्या है. शिक्षण संस्थानों में न शिक्षक हैं, न उपस्कर है और न ही शैक्षणिक माहौल. मौजूदा सरकार सिर्फ विज्ञापन की सरकार है. मुख्यमंत्री कभी विकास यात्रा तो कभी समीक्षा यात्रा कर अपनी पीठ थपथपाने में लगे हैं. आम आदमी की समस्याओं से इन्हें कुछ भी लेना-देना नहीं है.
तीन हजार रुपये मिलने वाला बालू अभी आठ हजार रुपये टेलर मिल रहा है. जन सरोकार से जुड़ी समस्याओं से इन्हें कोई मतलब नहीं रह गया. अपराधी खुलेआम हत्या, अपहरण व लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस प्रशासन अपराधियों के आगे नतमस्तक है. निर्दोष को जेल भेजकर सुशासन का ढोंग कर रहे हैं. विश्वविद्यालय को लेकर छात्र भूख हड़ताल पर बैठे हैं, मगर न ही मुख्यमंत्री और न ही जिला प्रशासन छात्रों की मांगों को लेकर गंभीर है. सरकार को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.
समय रहते मुख्यमंत्री ने छात्रों की समस्याओं को हल नहीं किया तो छात्रों, नौजवानों को लेकर आंदोलन के रास्ते संघर्ष किया जायेगा. इसके लिए जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को छात्रों की मांगों से अवगत कराया जायेगा. इस मौके पर सौरभ, आलोक, मोहित, गोपाल, निशु आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें