बेगूसराय : अगर आपके पास पहुंच, पैरवी,पहचान हो तो आप सदर अस्पताल में मामूली सी बीमारी का इलाज भी स्पेशल वार्ड में रहकर करवा सकते हैं. चाहे वह वार्ड नशीली पदार्थ के सेवन करने वाले लोगो को मुक्ति दिलाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र ही क्यों न हो. तेघड़ा ब्लॉक में केयर इंडिया में प्रबंधक के पद पर कार्यरत सायमा प्रवीण शुक्र वार को तेघड़ा कार्यालय जाने के क्रम में ठंड के कारण बेहोश हो गयीं. केयर इंडिया के अन्य कर्मियों की मदद से महिला प्रबंधक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने ठंड की वजह से प्रबंधक को बेहोश होने की बात कहकर अस्पताल में भर्ती होने को कहा.
अस्पताल में जेनरल वार्ड में दर्जनों बेड खाली रहने के बावजूद महिला प्रबंधक को नशा मुक्ति केंद्र के वार्ड में पद का धौंस दिखाकर भर्ती कराया गया. जबकि राज्य के मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जिले में नशा मुक्ति वार्ड का निर्माण नशीली पदार्थ से ग्रसित व्यक्तियों के स्वास्थ्य की बेहतर देखरेख लिए बनाया है. सदर अस्पताल के जनरल वार्ड, महिला वार्ड एवं सर्जिकल वार्ड में दर्जनों बेड खाली रहने के बाद भी केयर इंडिया के प्रबंधक को नशा मुक्ति वार्ड में भर्ती किया गया. नाम नहीं छापने की बात पर नशा मुक्ति केंद्र वार्ड में कार्यरत कर्मियों ने बताया कि कई वार्डों में कई बेड खाली पड़ा है.