बेगूसराय : जिले के राजापुर के तीन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया है. पाटलीपुत्र खेल परिसर में पांच दिवसीय 9 वीं सब जूनियर,10 वीं जूनियर एवं 11 वीं सीनियर राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के आयोजन में बेगूसराय के खिलाड़ियों ने दो रजत व एक कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. प्रतियोगिता में राजापुर निवासी कमलदेव यादव के पुत्र लालटून यादव ने झारखंड, दिल्ली, केरल व चंडीगढ़ के खिलाड़ियों को पीटकर रजत पदक जीतने में कामयाब हुए.
वहीं राधेश्याम यादव की पुत्री प्रिया कुमारी ने जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, हरियाणा एवं दिल्ली के खिलाड़ियों पर बॉक्सिंग का कमाल दिखाकर रजत पदक पर कब्जा कर लिया. राजापुर गांव के ही रामानंद यादव के पुत्र दीपक कुमार ने भी दिल्ली,असम व महाराष्ट्र के खिलाड़ियों को हराते हुए कांस्य पदक जीता .जिले के राजापुर गांव के तीनों खिलाडि़यों की किक बॉक्सिंग में मिली उपलब्धि पर बिहार किक बॉक्सिंग के सचिव अशोक सिंह, प्रशिक्षक दिलीप कुमार, विजय महतो, रामभरोस यादव, नरेश यादव, अर्जुन तांती, महेश महतो, मुन्ना तांती, योगेंद्र यादव आदि ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्द्धन किया .