12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

177 किसानों को मिली बोनस की राशि

दुलारपुर दियारा दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति ने किया समारोह तेघड़ा : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दुलारपुर दियारा दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति लिमिटेड द्वारा आयोजित 16वें बोनस वितरण समारोह में समिति के कुल 177 सदस्यों के बीच 86 हजार 202 रुपये बोनस राशि वितरित किया गया. सबसे अधिक बोनस की राशि 4047 रुपये रामबली सिंह ने प्राप्त […]

दुलारपुर दियारा दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति ने किया समारोह

तेघड़ा : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दुलारपुर दियारा दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति लिमिटेड द्वारा आयोजित 16वें बोनस वितरण समारोह में समिति के कुल 177 सदस्यों के बीच 86 हजार 202 रुपये बोनस राशि वितरित किया गया. सबसे अधिक बोनस की राशि 4047 रुपये रामबली सिंह ने प्राप्त किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर निशांत ने अपने संबोधन में कहा कि पशुपालक किसान अपनी मेहनत के बदौलत अपनी जिंदगी में खुशहाली ला सकते हैं.
उन्होंने कहा कि पशुपालक किसानों के उत्थान में बरौनी डेयरी का महत्वपूर्ण योगदान है. साथ ही उन्होंने समिति और किसानों से संबंधित समस्या का शीघ्र निदान करने का आश्वासन भी दिया. इस मौके पर बरौनी डेयरी के प्रबंध निदेशक एसआर मिश्रा ने कहा कि पशुपालकों का कल्याण दुग्ध सहकारिता ही कर सकता है.
उन्होंने कहा कि पशुपालकों की मेहनत और खून पसीने की कमाई से ही बरौनी डेयरी ऊंचाई के शिखर तक पहुंचने में सफल हुआ है. उन्होंने कहा कि डेयरी द्वारा पशुपालकों को अधिक से अधिक सुविधा देने का प्रयास जारी है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बीके सिंह ने कहा कि पशुपालक किसानों के आर्थिक उत्थान में डेयरी का महत्वपूर्ण योगदान है.
सभा को बरौनी डेयरी के अध्यक्ष विजय शंकर सिंह, विशेष कार्यपालक पदाधिकारी बीके दूबे, क्षेत्रीय प्रबंधक गौड़ी दास, शिवनाथ चौधरी, सच्चिदानंद सिंह आदि ने भी संबोधित किया. समिति के अध्यक्ष राम पुकार सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत किया तथा सचिव विकास कुमार ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन मोहन सिंह गांधी ने की. जबकि मंच संचालन सच्चिदानंद पाठक ने किया. मुख्य अतिथि सहित सभी विशिष्ट अतिथियों को समिति की ओर से चादर और माला से सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें