बीहट : बीहट मुख्य बाजार स्थित पोखर के सामने फुटपाथ पर लगी दो दुकानों में आग लग गयी. सोमवार की देर रात लगी आग से दुकानें पूरी तरह से जल गयी और दुकान में रखा सामान जल कर बर्बाद हो गया. किराना दुकानदार राजकुमार साह ने बताया कि अगलगी की घटना में पचास हजार की क्षति हुई. वहीं रेडिमेड कपड़ा दुकानदार रामबाबू पासवान ने बताया कि उसका भी लगभग साठ-सत्तर हजार रुपये के कपड़े जल कर राख हो गये. घटनास्थल पर आग लगने को लेकर तरह-तरह की चर्चा का दौर जारी था. वहीं चाय दुकानदार राम रतन साह ने बताया कि चार बजे सुबह उसने दुकानों में आग लगी हुई देखा .
तब अपने परिजन विकास कुमार, गंगा साव और लक्ष्मी देवी के साथ मिल कर बड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया. पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि सुबह लगभग पांच बजे दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी. जब दुकान पर आया तो सब कुछ जला पड़ा मिला. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पीड़ित दुकानदारों द्वारा एफसीआई ओपी में मामले का लिखित आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.