अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित कुल 13 पदों पर होना है चुनाव
Advertisement
सेंट्रल को-आॅपरेटिव बोर्ड के चुनाव की हलचल
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित कुल 13 पदों पर होना है चुनाव आठ जनवरी को नामांकन की तिथि निर्धारित की गयी है बेगूसराय : जिले में दी सेंट्रल को-आॅपरेटिव बैंक बोर्ड के चुनाव की हलचल तेज हो गयी है. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित कुल 13 पदों पर चुनाव होना है. चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज होती […]
आठ जनवरी को नामांकन की तिथि निर्धारित की गयी है
बेगूसराय : जिले में दी सेंट्रल को-आॅपरेटिव बैंक बोर्ड के चुनाव की हलचल तेज हो गयी है. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित कुल 13 पदों पर चुनाव होना है. चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज होती जा रही है. को-आॅपरेटिव समितियों के मतदाताओं से संभावित प्रत्याशी अभी से ही संपर्क साधने लगे हैं. निर्वाचन आयोग के शेड्यूल के अनुसार 22 दिसंबर को निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रपत्र-ई 01 में सूचना प्रकाशन होना है. आगामी आठ जनवरी 2018 को नामांकन की तिथि निर्धारित की गयी है. नौ जनवरी को संवीक्षा, दस जनवरी को नाम वापसी व चुनाव चिह्न आवंटन की तिथि निर्धारित है. 18 जनवरी को मतदान एवं मतदान समाप्ति के बाद गिनती की कार्यवाही करने की तिथि तय है.
कौन-कौन होंगे मतदाता :को-आॅपरेटिव बोर्ड के चुनाव में सभी पैक्स अध्यक्ष, व्यापार मंडल अध्यक्ष, बुनकर और मत्स्य सहित अन्य को-आॅपरेटिव समितियों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. लेकिन बैंक के चेयरमैन के चुनाव में सिर्फ पैक्स अध्यक्ष व व्यापार मंडल के अध्यक्ष ही मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं.
कुल13 पदों पर होना है चुनाव:अध्यक्ष- 01,उपाध्यक्ष – 01,खंड-01 में निदेशक- 02, महिला-पुरुष, एससी/एसटी 02, पिछड़ा 01, अतिपिछड़ा 01, प्रोफेशनल 01 (सामान्य व अतिपिछड़ा), खंड-02 में निदेशक- 01 सामान्य ,खंड-03 में निदेशक – 02 प्रोफेशनल एक, सामान्य एक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement