12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुझ गया घर का एकलौता चिराग

रवैया . घटना के बाद मोबाइल बंद कर एचएम हुए फरार स्कूल की छत से िगरकर छात्र िशवम की गयी जान बेगूसराय : ठेला पर केला बेच कर शिवम को पढ़ा-लिखा कर ‘ऑफिसर’ बनाने का अरमान संजोये विष्णुपुर निवासी शंभु महतो कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिस इकलौता बेटा के लिए इतना […]

रवैया . घटना के बाद मोबाइल बंद कर एचएम हुए फरार

स्कूल की छत से िगरकर छात्र िशवम की गयी जान
बेगूसराय : ठेला पर केला बेच कर शिवम को पढ़ा-लिखा कर ‘ऑफिसर’ बनाने का अरमान संजोये विष्णुपुर निवासी शंभु महतो कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिस इकलौता बेटा के लिए इतना कष्ट कर रहे हैं वे दुनिया छोड़ कर चला जायेगा. मंगलवार की सुबह शिवम की मौत की खबर सुनते ही माता-पिता सहित परिजनों में कोहराम मच गया. शंभु महतो व मां ललिता देवी के करुण-क्रंदन से पूरा मोहल्ला गमगीन हो गया. तीन बेटियां पूजा कुमारी, खुशी और रिया के बाद शिवम घर का इकलौता चिराग था.
परिजनों के चीत्कार से आसपास के लोगों की भीड़ उनके घर पर जुट गयी. लोगों का जब पता चला कि शिवम की मौत स्कूल की छत से गिरने के कारण हुई, तो आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित भीड़ सीधे स्कूल पहुंची और तोड़-फोड़ शुरू कर दी. भीड़ को देख स्कूल आनेवाले शिक्षक व शिक्षिका दूर से ही गायब हो गये . आक्रोशित भीड़ मिडिल स्कूल विष्णुपुर के पास काली स्थान-खातोपुर रोड पर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही आवागमन पूरी तरह से ठप कर दिया.
जाम रही सड़क, हलकान रहे लोग:शिवम की मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों व आक्रोशित भीड़ विष्णुपुर मिडिल स्कूल पहुंच कर हंगामा करने लगे. आक्रोशित लोग स्कूल प्रशासन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करते रहे. घंटों रोड जाम रहने के कारण राहगीर हलकान दिखे. सूचना पाकर नगर थानेदार सुनील कुमार सिंह दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और उग्र भीड़ को किसी तरह समझा-बुझा कर शांत कराया. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि दोषी शिक्षक पर कार्रवाई और मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग को लेकर आंदोलन किया गया है. घटना के बाद एचएम अपना मोबाइल बंद कर भूमिगत हो चुकीं है. एक भी शिक्षक मोबाइल रिसिव नहीं कर रहे हैं.
छात्रों ने खोली व्यवस्था की पोल:सहपाठी की मौत से गमगीन छात्र-छात्रा स्कूल की व्यवस्था की पोल खोलने लगे हैं. छात्रों ने बताया कि एचएम मैडम न किसी बच्चे पर ध्यान नहीं देती है और न ही क्लास रूम में कभी पढ़ाई करवातीं है. सभी मैडम एक साथ बैठ कर स्वेटर बुनती रहती हैं. कुछ कहने के लिए जाते हैं तो डांट कर भगा देती हैं.
कटघरे में स्कूल प्रशासन की कार्यशैली
राजकीयकृत मध्य विद्यालय, विष्णुपुर में पांचवीं कक्षा में शिवम पढ़ता था. सोमवार को स्कूल की छत से गिर गया था. जिससे गंभीर रूप से ब्रेन में चोट लग गयी. क्लास रूम के बच्चों ने स्कूल प्रशासन को जानकारी भी दी. लेकिन स्कूल प्रशासन ने घायल छात्र की सुधि तक नहीं ली. घायल बच्चा स्कूल कैंपस में दर्द से छटपटाता रहा और बेरहम बनकर शिक्षक देखते रहे. बाद में अन्य छात्रों ने परिजनों को सूचित किया. शिवम के परिजन उसे इलाज कराने के लिए शहर के निजी अस्पताल में ले गये. जहां उसका प्राथमिक उपचार के बाद मंगलवार की प्रात: चार बजे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. शिवम की मौत स्कूल प्रशासन की कार्यशैली कटघरे में है.
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि
स्कूल में अध्ययनरत बच्चों की देखरेख में स्कूल प्रशासन लापरवाही बरतती आ रही है. खास समुदाय के शिक्षकों का जमावड़ा रहने से स्कूल राजनीति का अखाड़ा बना रहता है. शिक्षण कार्यों के प्रति कोई रुचि नहीं लेते हैं.
गौतम राम, पार्षद, निगम वार्ड-42
क्या कहते हैं पदाधिकारी
मृतक के परिजन ने एचएम चंद्रशीला पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गयी है. दोषी बख्शे नहीं जायेंगे.
सुनील कुमार सिंह, थानेदार, नगर, बेगूसराय
क्या कहते हैं अधिकारी
स्कूल की छत से गिर कर छात्र की मौत होना गंभीर मामला है. लापरवाह एचएम को निलंबित किया जायेगा.
साकेत बिहारी ठाकुर, बीइओ, बेगूसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें