बलिया : प्रखंड क्षेत्र में विगत चार-पांच दिनों से लगातार चल रहे तेज पछुआ हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी है. इससे लोगों की दिनचर्या थम सी गयी है. ठंड की वजह से जहां लोग घरों से कम निकल रहे हैं वहीं घने कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार थम गयी है. अचानक ठंड में इजाफा होने के कारण स्थानीय बाजार में ऊनी कपड़ों की बिक्री में तेजी आ गयी है. फुटपाथ से लेकर दुकानों में ऊनी कपड़े की खरीदारी जोरों पर है. एक सप्ताह पूर्व किसान चिंतित थे कि कोहरा अगर नहीं होगा तो रबी की फसल को नुकसान पहुंच सकता है.
कोहरे से गेहूं सहित रबी की अन्य फसलों को फायदे होने की उम्मीद जतायी जा रही है. जिससे उपज अच्छी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. हालांकि पटवन का समय चल रहा है जिससे किसानों को इस कड़ाके की ठंड में घने कोहरे के बीच पटवन करने में थोड़ी परेशानी जरूर हो रही है . घने कोहरे के कारण लोग शाम होते ही अपने घरों को लौट जाते हैं. जिससे शाम होते-होते स्थानीय बाजार में सन्नाटा छा जा रहा है. इस भीषण ठंड में स्कूली बच्चों के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है. ठंड के कारण बुजुर्ग अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं बलिया प्रशासन द्वारा अब तक क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से क्षेत्र के लोगों में नाराजगी देखी जा रही है.