21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसे के लेन-देन में हुई थी मुखिया के पुत्रों की हत्या

कार्रवाई. मुखिया पुत्रों के हत्या मामले का हुआ खुलासा दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने में छह अपराधी थे शामिल चार अपराधियों की हुई गिरफ्तारी,दो बदमाश अब भी फरार शीघ्र सजा दिलाने के लिए कराया जायेगा स्पीडी ट्रायल बेगूसराय : भगवानपुर प्रखंड के रसलपुर पंचायत के मुखिया सीताराम महतो के पुत्रों की हत्या मामले का खुलासा […]

कार्रवाई. मुखिया पुत्रों के हत्या मामले का हुआ खुलासा

दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने में छह अपराधी थे शामिल
चार अपराधियों की हुई गिरफ्तारी,दो बदमाश अब भी फरार
शीघ्र सजा दिलाने के लिए कराया जायेगा स्पीडी ट्रायल
बेगूसराय : भगवानपुर प्रखंड के रसलपुर पंचायत के मुखिया सीताराम महतो के पुत्रों की हत्या मामले का खुलासा हो गया. दोहरी हत्या में संलिप्त चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह जानकारी एसपी आदित्य कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने में छह अपराधी शामिल थे. इसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है. जबकि फरार दो बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर संदिग्ध ठिकानों पर मुहिम चल रही है. पकड़े गये बदमाशों ने पूछताछ में कई सनसनीखेज राजों का खुलासा किया है.
रोशन चौधरी के मुर्गा फॉर्म पर हुई थी हत्या :मुख्य आरोपित रोशन चौधरी ने नौकरी देने का झांसा देकर रामलाल से 25 हजार रुपये लिया था. नौकरी नहीं मिलने के बाद रामलाल महतो रुपये वापस करने का दबाव बना रहा था. गत 11 दिसंबर की शाम करीब चार बजे रामलाल व रोशन के बीच कहासुनी हुई थी. इस रंजिश में रोशन ने शाम आठ बजे फोन पर रामलाल को अपना रुपये ले जाने की बात कह अपनी मुर्गा दुकान पर बुलाया. रात होने के कारण रामलाल के साथ उसका भाई जितेंद्र भी साथ चला गया.
मुर्गा फॉर्म पर पहुंचने पर रोशन ने दोस्ताना अंदाज में शराब पिलायी. फिर अपने साथियों से मिल कर रामलाल के सिर पर रॉड से प्रहार किया. इससे उसकी की मौत हो गयी थी. इस चश्मदीद को मिटाने के लिए बदमाशों ने दूसरे भाई जितेंद्र को भी पकड़ कर मुंह में कपड़े ठूंस दिया व पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. रातों-रात शवों को ठिकाना लगाने के लिए एक शव को चिल्हाय के पास फेंक दिया.
दूसरे शव को खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र में फेंकने जा रहा था. इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी शव को ठिकाना लगाने के लिए निकला है. सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए बेगूसराय जिला की सभी सीमाओं को सिल करते हुए सड़कों पर सघन वाहन चेकिंग लगाया. साथ ही, तेघड़ा डीएसपी बीके सिंह के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन करते ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया. वाहन चेकिंग के क्रम में खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र में रामपुर के पास पुलिस ने बाइक सवार दो लोगों को शव के साथ रंगेहाथों पकड़ा. पकड़े गये बदमाशों की निशानदेही पर मृतक की बाइक को रोसड़ा से बरामद कर ली गयी.
कई कांडों में वांछित रहा है संजीत:दोहरे हत्याकांड का सरगना संजीत कुमार का आपराधिक इतिहास लंबा है. उस पर कई संगीन धाराओं में अलग-अलग थाने में कई मामले दर्ज हैं. इसमें बरौनी थाना कांड संख्या 03/10, 49/10, 59/16 व भगवानपुर तियाय थाना कांड संख्या 146/15 शामिल है.
छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित : तेघड़ा एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल में भगवानपुर थानेदार रितेश कुमार रतन, खोदाबंदपुर थानेदार रीता कुमारी, फुलबड़िया थानाध्यक्ष विवेक भारती, तेघड़ा थानेदार रामस्वार्थ पासवान, बछवाड़ा थानाध्यक्ष सुमित कुमार, मंसूरचक थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह तथा तियाय ओपी प्रभारी यशोदानंद पांडये शामिल थे. एसपी ने बताया कि इन सबों को सम्मानित किया जायेगा.
पिता-पुत्र सहित चार बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
दोहरे हत्याकांड के पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए भगवानपुर निवासी रोशन चौधरी व पिता झुन्ना चौधरी के साथ रिश्तेदार बरौनी थाना के सिमरिया निवासी स्व रामानंद सिंह के पुत्र संजीत कुमार एवं भगवानपुर के ही बैजू यादव के पुत्र मनोज यादव को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई है. वहीं दो बदमाश अभी भी फरार चल रहे हैं. एसपी ने बताया कि घटना में संलिप्त बदमाशों को शीघ्र सजा दिलाने को लेकर स्पीडी ट्रायल करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें