12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना ने मधुरापुर को हराया

तेघड़ा : प्रखंड अंतर्गत रातगांव पंचायत में नवोदय क्लब द्वारा आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय वालीबॉल शील्ड टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बीएसपीएचसीएल पटना की टीम ने एक रोमांचक और संघर्षपूर्ण मुकाबले में एसएनपी मधुरापुर की टीम को 3-0 से पराजित कर शील्ड पर अपना कब्जा जमा लिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी […]

तेघड़ा : प्रखंड अंतर्गत रातगांव पंचायत में नवोदय क्लब द्वारा आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय वालीबॉल शील्ड टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बीएसपीएचसीएल पटना की टीम ने एक रोमांचक और संघर्षपूर्ण मुकाबले में एसएनपी मधुरापुर की टीम को 3-0 से पराजित कर शील्ड पर अपना कब्जा जमा लिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा डॉक्टर निशांत ने अपने संबोधन में कहा कि बेगूसराय जिले की धरती वालीबॉल के लिए काफी उर्वरा है.

इस जिले के कई खिलाड़ियों ने वालीबॉल के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की. उन्होंने खेल के विकास के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बी के सिंह ने विजेता और उप विजेता दोनों टीमों को बधाई देते हुए कहा कि खेल हमें जीवन में अनुशासन सिखाता है. खेल से व्यक्तित्व का विकास होता है. सभा को भूमि सुधार उप समाहर्ता खुर्शीद अकरम, थानाध्यक्ष रामस्वारथ पासवान, फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप आदि ने भी संबोधित किया. सभा का संचालन पूर्व सरपंच राकेश कुमार चौधरी ने किया.

मौके पर मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड एवं पुरस्कार का वितरण किया. इस दौरान टीम के सचिव शमशेर आलम, मुखिया सुमन कुमारी, पंसस सिकंदर ठाकुर, सुशील कुमार, अरविंद कुमार आदि मौजूद थे. निर्णायक की भूमिका रामाज्ञा सिंह एवं डॉ सोहराब ने निभायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें