बरौनी (बेगूसराय) : तेघड़ा थाने के बरौनी बरियारपुर गांव में बांसबाड़ी के निकट गुरुवार को बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर बंधन बैंक के कर्मचारी को बंधक बना कर लगभग 80 हजार रुपये नकद लूट लिये. विरोध करने पर अपराधी मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना में शामिल अपराधियों के संदिग्ध ठिकाने पर पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. डीएसपी बीके सिंह ने बताया कि बंधन बैंक तेघड़ा का कर्मचारी खगडि़या निवासी नीतीश कुमार बरौनी बरियारपुर गांव में उपभोक्ताओं से रुपये लेकर बाइक से बैंक जा रहा था.