22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा स्टेशन की बंद मिली इन्क्वायरी, दो हजार जुर्माना

दानापुर की टीम ने सोमवार की रात की छापेमारी आरा : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात दानापुर डिवीजन से पहुंचे उड़नदस्ता ने छापेमारी की, तो स्टेशन की कलई खुल गयी. रात में इन्क्वायरी बंद मिला था. पूछताछ काउंटर पर कोई भी कर्मी मौजूद नहीं था. इस पर इन्क्वायरी ठेकेदार को रात में ही […]

दानापुर की टीम ने सोमवार की रात की छापेमारी

आरा : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात दानापुर डिवीजन से पहुंचे उड़नदस्ता ने छापेमारी की, तो स्टेशन की कलई खुल गयी. रात में इन्क्वायरी बंद मिला था. पूछताछ काउंटर पर कोई भी कर्मी मौजूद नहीं था. इस पर इन्क्वायरी ठेकेदार को रात में ही फोन लगाकर डांट- फटकार लगाने के बाद दो हजार का जुर्माना ठोंक दिया. कर्मियों को हिदायत दी गयी कि आगे अगर इस तरह की शिकायत मिलती है, तो और सख्त कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी करनेवाले एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार की रात आरा के अलावे पाटलिपुत्र व बख्तियारपुर स्टेशन पर भी छापेमारी की गयी. वहां पर भी गड़बड़ी मिली है.
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशनों पर पूछताछ केंद्र रेलवे द्वारा खोला गया है, लेकिन इस केंद्र से अक्सर पूछताछ करनेवाले गायब रहते हैं. उनका ज्यादातर समय रुपये की उगाही करने में बीतता है. दानापुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम विनीत कुमार के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया है, जो रात में स्टेशनों पर छापेमारी कर रही है. रेलवे की इस कार्रवाई से कर्मियों में हड़कंप मच गया है. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि आनेवाले दिनों में बाकी स्टेशनों पर भी छापेमारी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें