13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृत मुंशी के गांव पनसल्ला में पसरा मातमी सन्नाटा

छौड़ाही : कुदरत के आगे किसी का कुछ नहीं चलता है. कुछ ऐसा ही हुआ है मंझौल में व्यवहार न्यायालय में मुंशी का काम कर रहे छौड़ाही ओपी थाना क्षेत्र के नारायण पीपर के पनसल्ला गांव निवासी चंद्रशेखर सिंह के पुत्र वीरेंद्र कुमार सिंह के साथ. मोहम्मदपुर में अपना घर बना कर रहे मुंशी वीरेंद्र […]

छौड़ाही : कुदरत के आगे किसी का कुछ नहीं चलता है. कुछ ऐसा ही हुआ है मंझौल में व्यवहार न्यायालय में मुंशी का काम कर रहे छौड़ाही ओपी थाना क्षेत्र के नारायण पीपर के पनसल्ला गांव निवासी चंद्रशेखर सिंह के पुत्र वीरेंद्र कुमार सिंह के साथ. मोहम्मदपुर में अपना घर बना कर रहे मुंशी वीरेंद्र कुमार सिंह की हत्या सोमवार की देर शाम अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी. घटना के बाद गांव और पूरे परिवार में जहां एक ओर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था.

वहीं दूसरी ओर मृतक वीरेंद्र की पत्नी की मांग जहां सुनी हो गयी,वहीं चार बच्चों की परवरिश और उनके आगे की पढ़ाई-लिखाई का संकट भी परिजनों पर मंडराने लगा है. पनसल्ला गांव स्थित मुंशी के घर पर रिश्तेदार-नातेदार आस-पास के गांव एवं पूरे मोहल्ले के लोगों का आना-जाना जारी है. मृतक के बूढ़े पिता चंद्रशेखर सिंह का बुढ़ापे का सहारा छिन गया. मुंशी की बड़ी बेटी 13 वर्षीया अंजलि कुमारी दसवीं कक्षा की छात्रा हैं.वहीं आठ वर्षीया रानी कुमारी यूकेजी की छात्रा है. बड़ा पुत्र दुर्गेश कुमार सातवीं कक्षा में पढ़ाई करता है जबकि छोटा पुत्र प्रभात कुमार उर्फ छोटू एलकेजी में पढ़ता है. मुंशी की हत्या के बाद छोटे भाई नवीन कुमार पूरी तरह टूट चुके हैं.

क्या कहते हैं अधिकारी
मृतक की पत्नी के बयान पर रिपोर्ट दर्ज हुई है. आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन किया गया है. ऑपरेशन जारी है.
मिथिलेश कुमार, एएसपी, बेगूसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें