बेगूसराय : लाखो ओपी क्षेत्र के इनियार गांव में शुक्रवार की देर शाम जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प हो गयी. एक पक्ष के लोगों ने वर्चस्व जमाने की नियत से हवाई फायरिंग शुरू कर दी. इससे अफरा-तफरी मच गयी. अनहोनी की आशंका से लोग अपने-अपने घरों में घुस गये. सूचना पाकर लाखो […]
बेगूसराय : लाखो ओपी क्षेत्र के इनियार गांव में शुक्रवार की देर शाम जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प हो गयी. एक पक्ष के लोगों ने वर्चस्व जमाने की नियत से हवाई फायरिंग शुरू कर दी. इससे अफरा-तफरी मच गयी. अनहोनी की आशंका से लोग अपने-अपने घरों में घुस गये. सूचना पाकर लाखो ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. गोलीबारी करने के आरोपितों को खदेड़ कर पकड़ने की कोशिश भी की. पर रात में अंधेरे का फायदा उठा कर सभी आरोपित फरार हो गये.
इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष बालमुकुंद राय ने बताया कि उक्त गांव के सोने लाल सिंह एवं अजय सिंह के बीच पूर्व से न्यायालय में भूमि विवाद चला आ रहा है. बीती देर शाम दोनों में एक बार फिर विवाद हो गया.
घटना के बाद एक पक्ष से सोनेलाल सिंह ने लाखो ओपी में आवेदन देकर गांव के ही अजय सिंह, संजीव सिंह, साकेत कुमार, शरद कुमार, चंचल कुमार पर दो लाख रुपये रंगदारी मांगने तथा गोलीबारी कर दहशत फैलाने करने का आरोप लगाया. पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि जब मामला न्यायालय में लंबित है तो फैसले का इंतजार करना चाहिए. अनावश्यक कानून को हाथों में लेकर गांव में अशांति फैलाने वाले को किसी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.