पहल . कई िवद्यालयों में एमडीएम की ली गयी जानकारी
Advertisement
अंडा व फल से बढ़ी उपस्थिति
पहल . कई िवद्यालयों में एमडीएम की ली गयी जानकारी बेगूसराय : बिहार सरकार ने शिक्षा का बढ़ावा देने के लिए और प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए मिड डे मिल योजना की शुरुआत की. यह मुख्य रूप से विद्यालय नहीं आने वाले छात्र- छात्राओं को विद्यालय तक लाने की […]
बेगूसराय : बिहार सरकार ने शिक्षा का बढ़ावा देने के लिए और प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए मिड डे मिल योजना की शुरुआत की. यह मुख्य रूप से विद्यालय नहीं आने वाले छात्र- छात्राओं को विद्यालय तक लाने की बिहार सरकार की योजना है. जिससे बच्चों को नि:शुल्क भोजन के साथ साथ नि:शुल्क शिक्षा दिया जा सके. लेकिन अब भी कई स्कूलों में बच्चे सिर्फ मध्याह्न भोजन के लिए ही पहुंच रहे हैं. जिस दिन मिड डे मिल में अच्छा खाना दिया जाता है, उस दिन भीड़ बढ़ जाती है .
अन्य दिनों में बच्चे स्कूल से गायब रहते हैं. इस दिशा में बच्चों को जागरूक करने की जरूरत है. इस कार्य में बच्चों के अभिभावकों की महती भूमिका होनी चाहिए . प्रभात खबर ने इस संबंध में कई स्कूलों में पहुंच कर मध्याह्न भोजन की जानकारी ली. इस क्रम में मटिहानी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जिल्ला पुनर्वास जहां छात्र- छात्राओं की कुल संख्या 777 है. जिसमें लगभग 550 छात्र छात्राएं ही पहुंच पाते हैं.
क्या कहते हैं स्कूल के बच्चे :इस संबंध में विद्यालय के रोशन कुमार, दीप शिखा , छोटी, रवि शंकर, प्रियांशु ,और लक्ष्मी सहित अन्य बच्चों से अलग-अलग बात की गयी तो इन बच्चों ने स्कूल में मध्याह्न भोजन के कार्य को बेहतर माना. बच्चों में खास कर के अंडा वितरित होने से काफी खुशी का माहौल देखा गया.
कैसे होता है वितरण : स्कूल में मध्याह्न भोजन के दौरान वितरित किये जाने वाले अंडे और केले की संख्या एक-एक ही होती है लेकिन बावजूद इसके इस शुक्रवार को भी अंडे घट ही गये. जिसे जैसे-तैसे पूरा किया गया.
क्या कहती हैं शिक्षिकाएं:अंडा और केला योजना के बारे में वर्ग शिक्षिकाएं लवली कुमारी, सुनीता कुमारी, सविता रानी, सच्ची कुमारी, अंतिमा कुमारी, कृष्णा कुमारी आदि कहती हैं कि बच्चे तो पहले भी आते थे लेकिन बुधवार और शुक्रवार को बच्चे वर्ग में इतना बढ़ जाते हैं कि उन्हें बैठाना मुश्किल हो जाता है.
क्या है मिड डे मील की सूची
मिड डे मील की दैनिक सूची के बारे में प्रधानाध्यापक ने बताया की सोमवार को चावल दाल सब्जी ,मंगलवार को जीरा चावल और सोयाबीन ,बुधवार को खिचड़ी और चोखा ,गुरुवार को चावल दाल सब्जी, शुक्रवार को छोला और पुलाव ,शनिवार को खिचड़ी और चोखा जबकि इसके अतिरिक्त बुधवार को केला और शुक्रवार को अंडा वितरित किया जाता है.
क्या कहते हैं एचएम
इस बाबत प्रधानाध्यापक सुरेश दास ने बताया की सरकार की योजना का असर कमोबेश काम कर रही है. लेकिन फिलहाल फल और अंडे की योजना का व्यापक असर देखने को मिल रहा है.उन्होंने बताया की बुधवार को केला और शुक्रवार को अंडा की शुरुआत करने का नतीजा यह देखने को मिल रहा है. दोनों दिन बच्चों की संख्या में वृद्धि हो जाती है. उन्होंने बताया की इन दोनों दिन छात्रों की उपस्थिति में लगभग 100 का अंतर आने लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement