बीहट (बेगूसराय) : सिमरिया धाम में बुधवार को महाकुंभ के तीसरे शाही स्नान के मौके पर लाखों लोगों की भीड़ उमड़ी. करीब 20 लाख से भी अधिक लोगों ने गंगा में आस्था और श्रद्धा की डुबकी लगायी. तुलार्क महाकुंभ में बुधवार की सुबह से ही सिमरिया धाम के 26 घाटों पर स्नान करनेवालों के आने सिलसिला शुरू हो गया जो देर शाम तक जारी रहा. लोगों ने कहा महाकुंभ का प्रथम शाही पर्व स्नान शास्त्र सम्मत, दूसरा संत सम्मत और तीसरा जन सम्मत था.
इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, श्रम संसाधन मंत्री और बेगूसराय के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी गंगा में डुबकी लगायी.
केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कुंभ स्नान कर समाज, राज्य और देश में सुख-शांति की मंगल कामना की. श्रद्धालुओं व साधु-संत के सुरक्षित स्नान के लिए जिला प्रशासन ने हर मुमकिन व्यवस्था कर रखी थी. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हुई घटना से सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने घाट से लेकर सड़क तक सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये थे. गंगा नदी के भीतर एसडीआरएफ के जवान और प्रशिक्षित गोताखोर तैनात थे. डीएम मो नौशाद यूसुफ और एसपी आदित्य कुमार, एएसपी मिथिलेश कुमार सुबह से ही गंगा तट पर मौजूद थे़