सिमरिया मेला. शाही स्नान को लेकर तैयारियां पूरी, भीड़ को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट
Advertisement
तीसरे शाही स्नान पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सिमरिया मेला. शाही स्नान को लेकर तैयारियां पूरी, भीड़ को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट एसडीआरएफ और गोताखोरों की हुई है तैनाती गंगा घाटों पर की गयी बैरिकेडिंग बरौनी (नगर) : महाकुंभ के तीसरे शाही पर्व स्नान के मौके पर मिथिलाधाम सिमरिया में बुधवार को आस्था का जनसैलाब उमड़ने की संभावना जतायी जा रही है. गंगा […]
एसडीआरएफ और गोताखोरों की हुई है तैनाती
गंगा घाटों पर की गयी बैरिकेडिंग
बरौनी (नगर) : महाकुंभ के तीसरे शाही पर्व स्नान के मौके पर मिथिलाधाम सिमरिया में बुधवार को आस्था का जनसैलाब उमड़ने की संभावना जतायी जा रही है. गंगा में डुबकी लगाने के लिए चारों तरफ से श्रद्धालुओं का पहुंचना लगातार जारी है. शाही स्नान को लेकर पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. गंगा किनारे गत एक माह से मां गंगा की आराधना कर रहे कल्पवासियों समेत अन्य श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
सुरक्षाकर्मी और व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने गंगाघाट पहुंच कर कमान संभाल ली है. हर तरफ हर-हर गंगे की गूंज व रामनाम के उच्चारण से पूरा इलाका गुंजायमान हो रहा है. सिमरिया गंगाधाम में कल्पवासियों व अन्य श्रद्धालुओं की गंगा भक्ति देखते ही बन रही है.
शाही स्नान को लेकर की गयी है जोरदार व्यवस्था :सिमरिया गंगा तट पर लाखों की संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन के द्वारा ठोस बंदोबस्त किये गये हैं. खुद जिला अधिकारी इसको लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया है. राम घाट, जानकी घाट, पत्थर घाट, सीढ़ी घाट, मेला घाट सहित अन्य सभी गंगा घाटों की बैरिकेडिंग कर दी गयी है.वहीं गंगा किनारे एसडीआरएफ, गोताखोर व नावों से टीम अलग-अलग गश्ती लगायेगी .सभी घाटों पर प्रकाश की भी व्यवस्था की गयी है. वहीं साफ -सफाई को लेकर भी कड़े निर्देश दिये गये हैं.पदाधिकारियों की टीम पूरे मेला व्यवस्था पर कड़ी नजर रख रही हैं.
मेला क्षेत्र से बाहर की गयी है वाहन पड़ाव की व्यवस्था :ट्रैफिक नियंत्रण के लिए हथिदह से लेकर जीरोमाइल तक एनएच-31 पर बड़ी वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगायी गयी. है.जीरोमाइल से सिमरिया की ओर आने वाले बड़े वाहनों का पड़ाव एचएफसी टाऊनशीप के मैदान में किया गया है. वहीं छोटे वाहनों के लिए एफसीआइ थाने के समीप तथा बीटीपीएस एक्सटेंशन प्रोजेक्ट के समीप किया गया है. मोटरसाइकिल सहित किसी प्रकार के वाहन मेला क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पायेंगे.जिले के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा मिथिलांचल के दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर समेत अन्य जिलों से श्रद्धालुओं का सिमरिया गंगा तट पहुंचना शुरू हो गया.
कई गंगा घाटों पर लगाये गये हैं सीसीटीवी
तीसरे शाही स्नान के मौके पर गंगाधाम में होनेवाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. एएसपी मिथिलेश कुमार ने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को शाही स्नान के दिन होनेवाली भीड़ व जाम को नियंत्रित करने का निर्देश दिया है. पूरे मेला क्षेत्र में महिला एवं पुरुष पुलिस टीम गश्त लगायेगी.
वहीं एसडीओ जनार्दन कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए दोनों सीढ़ियों की बैरिकेडिंग कर पूर्णत: बंद कर दिया गया. वहीं तीन मुहानी, हनुमत निवास, सीढ़ीघाट और स्नान घाट पर सीसीटीवी लगाया गया है. इसके अलावा शाही स्नान के दिन भीड़ की संभावना को देखते हुए स्नानघाट एक से लेकर आठ तक के प्रभारी डीडीसी कंचन कपूर को बनाया गया है. वाहन पड़ाव स्थल पर लाइटिंग की व्यवस्था कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement