25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहेली बनी पं सचिव की मौत घटना . पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकीं पुलिस की निगाहें

चाय पीने के बाद बीमार पड़े थे सचिव कई दिनों से तनाव में जी रहे थे संजय चौधरी बेगूसराय : पंचायत सचिव संजय चौधरी की मौत पुलिस के लिए पहेली बन चुकी है. मरने से कुछ देर पहले पुलिस को दिये फर्द बयानकई रहस्यों को जन्म दे रहा है. जो पुलिसिया अनुसंधान में ही पर्दाफाश […]

चाय पीने के बाद बीमार पड़े थे सचिव

कई दिनों से तनाव में जी रहे थे संजय चौधरी
बेगूसराय : पंचायत सचिव संजय चौधरी की मौत पुलिस के लिए पहेली बन चुकी है. मरने से कुछ देर पहले पुलिस को दिये फर्द बयानकई रहस्यों को जन्म दे रहा है. जो पुलिसिया अनुसंधान में ही पर्दाफाश हो सकता है. वैसे, पुलिस की निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी है. पुलिस का मानना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पायेगा कि सचिव की मौत कैसे हुई. ज्ञात हो कि वीरपुर प्रखंड के जगदर पंचायत के पंचायत सचिव संजय कुमार चौधरी की मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है.
अंतिम सांस लेने से पहले पुलिस को दिया था फर्द बयान :मरने से कुछ समय पहले चौधरी ने नगर थाने की पुलिस को दिये बयान में कहा है कि वे जगदर के अलावा डीह पंचायत के भी प्रभार में थे. पुलिस को दिये बयान में चौधरी ने कहा कि जगदर के पूर्व मुखिया पंकज भारती को एक योजना (पीसीसी सड़क) के कार्य को पूरा कराने के लिए पांच लाख रुपये का चेक दिया था. मिट्टी व बालू का कुछ काम कर योजना को अधूरा छोड़ दिया. काम पूरा करने के लिए कई बार उनके घर पर गये. लेकिन काम पूरा नहीं कराया. शायद यही कारण था कि सचिव कई दिनों से काफी तनाव में जी रहे थे.
बीडीओ ने रोक दिया था सचिव का वेतन :योजना का कार्य पूरा नहीं होने के कारण बीडीओ ने गत माह उनका वेतन रोक दिया . जिस कारण वे मानसिक दबाव से गुजर रहे थे.
पूर्व मुखिया पर लग रहा हत्या का आरोप :बताते चलें कि पंचायत सचिव भगवानपुर थाना क्षेत्र के दादपुर निवासी कपिलदेव चौधरी के पुत्र संजय लोहियानगर बेगूसराय में अपना मकान बना कर रहते थे. उन्हें दो पुत्र हैं. आज पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने आरोप लगाया कि पंचायत सचिव की हत्या चाय में जहर देकर पूर्व मुखिया द्वारा की गयी है. परिजनों ने बताया कि पहले उन्हें चाय में जहर दिया गया, फिर जब लगा कि अब नहीं बचेंगे तब उन्हें पूर्व मुखिया द्वारा गाड़ी से 4-5 लोगों के साथ बेगूसराय भेजा गया. पंचायत सचिव की मृत्यु के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
शोक में डूबा प्रखंड कर्मचारी: वहीं वीरपुर बीडीओ मनीष कुमार ने पंचायत सचिव की मृत्यु की सूचना मिलने पर प्रखंड कार्यालय में शोकसभा आयोजित कर कार्यालय को बंद कर दिया. जानकारों का कहना है कि नगर थाना पुलिस द्वारा दर्ज फर्द वीरपुर थाना को मिलने के बाद पूर्व मुखिया पंकज भारती पर प्राथमिकी दर्ज हो सकती है.
चाय पीने के बाद बिगड़ी थी हालत
जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव छह नवंबर को करीब तीन बजे शाम में जगदर के पूर्व मुखिया पंकज भारती के यहां गये थे.जहां उन्हें चाय व पानी दिया गया. चाय पीने के कुछ ही देर बाद से तबीयत बिगड़ने लगी. गांव के चंद्रमणि ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. साथ ही उन्होंने परिवार के लोगों को सूचना दी. इसके बाद परिवार के लोग पहुंच गये. इसके बाद उन्हें एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. रात्रि करीब 10 बजे पंचायत सचिव की मौत हो गयी. उसके बाद जिस कार से पंचायत सचिव को जगदर से लाकर निजी क्लिनिक में पहुंचाया गया था. वे सभी लोग कार छोड़कर भाग खड़े हुए. उक्त कार फिलहाल पुलिस के कब्जे में है.
क्या कहते हैं अधिकारी
सचिव के फर्द बयान तथा मृतक के परिजन जो लिखित देंगे. उसके अनुरूप प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. अनुसंधान में जो दोषी पाये जायेंगे, उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
मिथिलेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, बेगूसराय
मेरे ऊपर जो आरोप लगाया जा रहा है वह बिल्कुल निराधार है. प्रशासन इसकी जांच करा ले मैं कहीं से भी इस मामले में दोषी नहीं हूं.
पंकज भारती,पूर्व मुखिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें