28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहमानों को लूटने के लिए बिन बुलाये मेहमान सक्रिय

सुझाव. शादी समारोहों में हो रही वारदात, बरतें सावधानी मंगल को अमंगल कर देता है चोर गिरोह का नेटवर्क बेगूसराय : पर्व-त्योहारों की समाप्ति के बाद जिले में शादी-विवाह की धूम मचने लगी है. शादी समारोहों में आये मेहमानों को लूटने के लिए बिन बुलाये मेहमान (चोर) भी सक्रिय होने लगे हैं. ऐसे में शादी […]

सुझाव. शादी समारोहों में हो रही वारदात, बरतें सावधानी

मंगल को अमंगल कर देता है चोर गिरोह का नेटवर्क
बेगूसराय : पर्व-त्योहारों की समाप्ति के बाद जिले में शादी-विवाह की धूम मचने लगी है. शादी समारोहों में आये मेहमानों को लूटने के लिए बिन बुलाये मेहमान (चोर) भी सक्रिय होने लगे हैं. ऐसे में शादी समारोहों में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. अन्यथा शादी का मजा किरकिरा हो सकता है. शहरी क्षेत्र में संचालित विवाह भवनों, होटलों व मंदिरों में सुरक्षा गार्ड का अभाव रहता है. शादी-विवाह वाले घरों में लोगों की व्यस्तता के चलते बिन बुलाये मेहमान घुस आते हैं और चोरी की घटना को अंजाम देकर आराम से निकल जाते हैं.
शादी में व्यस्त रहने के कारण लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगती है. बाद में जब सामान गायब देखते हैं तो दिन में तारे नजर आने लगते हैं. उल्लेखनीय है कि गत साल शहर में शादी समारोहों में चोरी की कई वारदातें हुई थीं. इस वारदातों से सबक लेने की जरूरत है.
संदिग्ध महिलाओं पर रखें नजर : शादी समारोह में महिला चोर ज्यादातर घटना को अंजाम देती हैं. महिलाओं के बारे में घर के सदस्यों को पता भी नहीं रहता है कि किस रिश्तेदारी से आयी हैं. यही कारण है कि महिला चोर मौका देखते ही डाका डाल कर फरार हो जाती हैं. अपरिचित महिलाओं को किसी भी सूरत में शादी समारोह में घुसने न दें. बताया जाता है कि लापरवाही के कारण गिरोह की महिलाएं और बच्चे समारोह स्थल पर पहुंच जाते हैं और जेवरात व वाहन चोरी जैसी बड़ी वारदात को अंजाम देते हैं.
अब तक आधा दर्जन हुईं हैं वारदातें : शहर में अब तक इस तरह की आधा दर्जन वारदात हो चुकी हैं. इससे यह साबित हो रहा है कि चोर-लुटेरे ठंड के मौसम में सक्रिय हो चुके हैं. शहर में बीते कुछ दिनों में गश्त को प्रभावी किया गया है. लेकिन आम लोगों की सावधानी भी ऐसी वारदात होने से रोकने के लिए जरूरी है.
कीमती सामान और गहने का बैग संभाल कर रखें.
रिश्तेदार या परिचित को ही अपना कीमती सामान दें.
स्टेज और दुल्हन के कमरे में अनजान को न जाने दें.
सीसीटीवी वाले विवाह भवन या होटल ही बुक कराएं.
पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने पर निजी गार्ड लगाएं.
परिवार के सदस्य हर आने-जाने वाले पर नजर रखें.
विवाह भवन या होटल में सीसीटीवी की लाइव स्क्रीन लगाएं.
मुख्य गेट पर ही अनजान लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दें.
दोपहिया और चार पहिया वाहनों को अधिकृत पार्किंग में खड़ा करें.
कैटरिंग सहित काम में लगे लोगों का रिकॉर्ड पहले ही ले लें.
गतिविधि पर रखें नजर
स्टेज और दुल्हन के कमरे के पास खेलने वाले या घूमने वाले बच्चों पर भी नजर रखें.
गंदगी की शिकायत करने वाले बच्चों की बातों में न आएं.
कीमती सामान और लिफाफों के बैग पर नजर रखने वाले बच्चों की पहचान करें.
शादी में आये बच्चों से अलग दिख रहे बच्चों का ध्यान रखें.
बार-बार बड़ों के बीच जबरन घुसने वाले बच्चों से सतर्क रहें.
क्या कहते हैं अधिकारी
अगर आप कहीं भी किसी समारोह में जाते हैं तो पूरी निगरानी रखें. अगर आपका घर सूना हो तो इसकी सूचना संबंधित थाने को जरूर दें ताकि पुलिस की पैनी नजर बनी रहे.
मिथिलेश कुमार, एएसपी, बेगूसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें