प्रेसवार्ता कर अभािवप
Advertisement
अभाविप ने केरल सरकार के विरोध में उठायी आवाज
प्रेसवार्ता कर अभािवप के नगर उपाध्यक्ष ने कही बात बेगूसराय : केरल में हत्यारी सरकार है व भारत के संविधान की धज्जी उड़ा रही है ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. उक्त बातें अभाविप के नगर उपाध्यक्ष धीरज कुमार ने कचहरी रोड स्थित अपने निजी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के […]
के नगर उपाध्यक्ष ने
कही बात
बेगूसराय : केरल में हत्यारी सरकार है व भारत के संविधान की धज्जी उड़ा रही है ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. उक्त बातें अभाविप के नगर उपाध्यक्ष धीरज कुमार ने कचहरी रोड स्थित अपने निजी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही. उन्होंने कहा कि केरल में वामपंथी हिंसा के खिलाफ केरल चलो के नारे के साथ केरल हिंसा का एक पोस्टर भी जारी किया. जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी जिला प्रमुख विजेंद्र कुमार नगर उपाध्यक्ष धीरज कुमार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार एवं आशीष कुमार सोनू उपस्थित थे.
इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी एवं जिला प्रमुख विजेंद्र कुमार ने कहा केरल में जिस तरह से एक विचारधारा को दबाने का प्रयास किया जा रहा है एवं वामपंथी सरकार द्वारा विगत कुछ वर्षों में 300 आरएसएस विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता की हत्या की गयी है, इससे पूरे देश में विरोध करते हुए वामपंथी सरकार को विद्यार्थी परिषद बर्खास्त करने की मांग करती है. 11 नवंबर को केरल में पूरे देश से लाखों छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया जायेगा.
इसमें बेगूसराय से 250 कार्यकर्ता भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि केरल में लोकतंत्र खतरे में है. जिस तरह से कॉलेज कैंपस में वामपंथी छात्र संगठन को छोड़कर अन्य किसी भी छात्र संगठन को प्रवेश करने की इजाजत नहीं है यह सहन नहीं होगा. इस वामपंथी सरकार के खिलाफ विद्यार्थी परिषद पूरे देश में आंदोलन चला रहा है .
इसी क्रम में पांच नवंबर को बीहट इकाई द्वारा केरल के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जायेगा. 6 नवंबर को पूरे जिले में वामपंथी सरकार का पोल खोल अभियान हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. सात नवंबर को पूरे जिले में केरल के मुख्यमंत्री का अरथी जुलूस निकाला जायेगा एवं 11 नवंबर को मानव श्रृंखला बनाकर केरल सरकार का विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार एवं नगर उपाध्यक्ष धीरज कुमार समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.
दहेज से करो परहेज नाटक से किया जागरूक
साहेबपुरकमाल. दहेज और बाल-विवाह मुक्त समाज निर्माण को लेकर दिनकर कला जत्था के कलाकारों ने गीत और नाटक के माध्यम से जन जागरण अभियान शुरू किया. मध्य विद्यालय विंदटोली,मध्य विद्यालय कुरहा और मध्य विद्यालय रसलपुर में कलाकारों ने सुनी दहेजवा के नाम कलेजवा कांपे गे बहिनी…जैसे गीतों तथा दहेज से करो परहेज नाटक की प्रस्तुति की. मध्य विद्यालय विंदटोली में कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए साहेबपुरकमाल पूर्वी पंचायत के मुखिया ने कहा कि दहेज और बाल-विवाह प्रथा सामाजिक कुरीति है. दहेज प्रथा के कारण घरेलू हिंसा और भ्रूण हत्या की घटना बढ़ रही है. वाल-विवाह के कारण कम उम्र में लड़कियां मां बनती हैं और जिंदगी बर्बाद होती है. केआरपी अजय कुमार ने कहा कि दहेज परंपरा नहीं बल्कि एक सामाजिक अभिशाप है. इसके कारण महिलाओं पर अत्याचार और महिला पुरुष में भेदभाव को बढ़ावा मिलता है इसलिए दहेज मुक्त समाज का निर्माण आवश्यक है. कला जत्था में छोटेलाल पासवान, संजय कुमार, फुलेना पासवान, शिवलाल कुमार, चंदन कुमार, दिलीप कुमार, सज्जन कुमार, गूंजा कुमारी, चांदनी कुमारी, नीतू कुमारी के अलावा राजेश कुमार, गजेंद्र पंडित आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement